Homeट्रेंडिंगWoolen Clothes: ऊनी कपड़ों में निकल गए है रोएं,...

Woolen Clothes: ऊनी कपड़ों में निकल गए है रोएं, तो इस तरह करें रिमूव लगेगा नए जैसा

Woolen Clothes: ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े पहनने को प्राथमिकता देते हैं। सर्दी शुरू होने के बाद लोग ज्यादातर समय ऊनी कपड़ों में ही रहते हैं। जिसके कारण ऊनी कपड़ों से बाल निकलने लगते हैं। ऐसे में अगर सर्दियों के दौरान आपके ऊनी कपड़ों से बाल निकल रहे हैं तो आप कुछ आसान ट्रिक्स से उन्हें आसानी से हटा सकते हैं। सर्दियों में ऊनी कपड़े कुछ दिन पहनने के बाद झड़ने लगते हैं। जिसके कारण आपके नए ऊनी कपड़े भी पुराने और गंदे दिखने लगते हैं। इसलिए हम आपको ऊनी कपड़ों से लिंट हटाने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप मिनटों में गर्म कपड़ों को नए जैसा बना सकते हैं।

ऊनी कपड़ों को धोना

कई बार गलत तरीके से धोने पर भी ऊनी कपड़ों में बाल दिखने लगते हैं। ऐसे में ऊनी कपड़ों को धोने से पहले उस पर लगे लेबल को जरूर पढ़ लें। इस लेबल में ऊनी कपड़ों को धोने के साथ-साथ इस्तेमाल किए गए डिटर्जेंट और मशीन के तापमान का भी जिक्र होता है। जिसकी मदद से आप ऊनी कपड़ों को सुरक्षित तरीके से धो सकते हैं।

पहनकर न सोएं

कुछ लोग सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनकर सोते हैं। जिससे ना सिर्फ कपड़ों पर बाल दिखने लगते हैं बल्कि कपड़ों की चमक भी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में सर्दी के दिनों में ऊनी कपड़े पहनकर न सोएं और सोने से पहले गर्म कपड़े उतार दें।

कंघी का इस्तेमाल

ऊनी कपड़ों के रोएं को साफ करने के लिए आप कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में कंघी को किसी कपड़े पर रखकर बालों की तरह ऊपर से नीचे की ओर घुमाएं। इससे ऊनी कपड़े के बाल कंघी में फंस जाएंगे। आप चाहें तो कपड़ों पर लगे बालों को जल्दी साफ करने के लिए रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिंट रिमूवर

ऊनी कपड़ों से बाल हटाने के लिए लिंट रिमूवर का इस्तेमाल भी सबसे अच्छा हो सकता है। इसके लिए लिंट रिमूवर को ऊनी कपड़े पर रखें और दबाते हुए घुमाएं। इससे लिंट रिमूवर में फंसे सारे बाल निकल जाएंगे और आपके कपड़े साफ दिखेंगे।

Read More: Women Fashion: अगर आप भी है साउथ इंडियन गर्ल, तो इन अभिनेत्रियों के साड़ी लुक को करें कैरी

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles