Homeट्रेंडिंगValentine's Day Dresses: रेड आउटफिट पहनकर हो गई है...

Valentine’s Day Dresses: रेड आउटफिट पहनकर हो गई है बोर, तो वैलेंटाइंस डे पर ट्राई करें न्यू कलर्स ड्रेसेज

Valentine’s Day Dresses: फैशन के मामले में लड़कियां बहुत आगे रहती हैं खासकर आउटफिट को लेकर लड़कियां बिल्कुल भी चांस नहीं लेती हैं। वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है वही 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। अगर आपने भी इस दिन के लिए स्पेशल प्लानिंग की है तो आउटफिट भी बेहतर चुने। अक्सर लड़कियां वैलेंटाइंस डे के दिन लाल कलर के कपड़े पहनना पसंद करती हैं लेकिन अगर आप रेड कलर की ड्रेस पहन कर बोर हो चुकी है तो कई अलग-अलग रंगों और स्टाइल के Valentine’s Day Dresses ड्रेस नीचे दिए गए हैं जिसे आप इस वैलेंटाइन डे ट्राई कर सकती हैं। अगर आप लौंग या शार्ट किसी भी तरह की ड्रेस पसंद करना चाहती हैं तो नीचे आपको वैलेंटाइंस डे के लिए मनपसंद आउटफिट अलग-अलग कलर्स में मिल जाएगा और आपका पूरा लुक एकदम स्टाइलिश नजर आएगा।

पीले रंग का गाउन – Yellow Gown

पीले रंग का थाई-हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है. उनके स्ट्रैपी गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन है। गाउन की सेक्विन डिटेलिंग लुक को कूल बना रही है। इस लुक में कियारा ने एक्सेसरीज मिनिमम रखी हैं और बालों को स्टाइल करने के लिए पोनीटेल रोप ब्रेड बनाई है। अगर आप हाई स्लिट में कंफर्टेबल नहीं हैं तो आप इसे लो स्लिट लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो ऐसे गाउन के साथ चोकर या सिंपल पेंडेंट भी स्टाइल कर सकती हैं।

व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस – White Dress

आप भी चाहें तो वैलेंटाइन डे के मौके पर उनकी ये व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना ने फ्लोरल प्रिंट का लॉन्ग व्हाइट गाउन पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप चाहें तो व्हाइट की जगह कोई और फ्लोरल प्रिंट भी चुन सकती हैं।

स्ट्रैपलेस डेनिम जंप सूट – Denim Jump Sut

सोनाक्षी सिन्हा ने स्ट्रैपलेस डेनिम जंप सूट पहना है, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। सोनाक्षी ने अपने लुक को डेनिम जैकेट और येलो बूट्स से कंप्लीट किया है। आप चाहें तो वैलेंटाइन डिनर डेट के लिए बिना जैकेट के जंपसूट पहन सकती हैं और बूट्स की जगह नॉर्मल हील्स भी कैरी कर सकती हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version