Homeट्रेंडिंगCheap And Best Hill Station: भूल जाइए शिमला-नैनीताल, ये...

Cheap And Best Hill Station: भूल जाइए शिमला-नैनीताल, ये हैं 5 सबसे सस्ते और खूबसूरत हिल स्टेशन

Cheap And Best Hill Station: फरवरी का महीना आ गया है। सर्दी का मौसम भी अब जाने वाला है। हल्की ठंड में घूमने का अपना ही मजा है। अगर आपका भी कहीं जाने का मन है तो आप किसी हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं। भारत में कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां फरवरी में मौसम सुहावना रहता है और नजारा भी सुहावना होता है। आज हम आपको ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम बजट में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कसोल

Why Kasol Is Famous,90 के दशक में Kasol पहले हुआ करता था बस स्टॉप, कुछ ऐसी दिलचस्प हैं इस जगह की बातें - interesting facts kasol himachal pradesh - Navbharat Times

इस फरवरी आप अपने बिजी शेड्यूल से कुछ पल निकालकर पहाड़ों की सैर पर जा सकते हैं। इसके लिए कसोल सबसे अच्छा हिल स्टेशन हो सकता है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित कसोल बेहद खूबसूरत है। यह जगह बहुत छोटी है लेकिन प्रकृति की गोद में स्थित है। यहां आप खीरगंगा ट्रेक पर ट्रैकिंग गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। आप कसोल में नदी किनारे प्रचार का भी आनंद ले सकते हैं।

ऑली

औली की खूबसूरत तस्वीरें देख भूल जाएंगे स्विटजरलैंड, पर्यटकों को खूब भा रही है यहां की हवा - Raibaar Uttarakhand

फरवरी में घूमने के लिए उत्तराखंड का औली भी बेहद खास है। यह जगह जितनी खूबसूरत है उतनी ही शांत भी। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपका मन मोह लेंगी। इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। औली में बर्फबारी फरवरी में शुरू होती है और मार्च आखिरी तक जारी रहती है। यहां आप स्कीइंग, स्नो मोटरबाइकिंग-स्नोबोर्डिंग, स्लेजिंग और स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं।

बिनसर

Binsar, a city of new hopes in Uttarakhand | Travelogue: देवदार के वृक्षों से घिरा नई उम्मीदों का शहर बिनसर | Patrika News

उत्तराखंड के अल्मोडा में स्थित बिनसर एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आकर आप पहाड़ों, जंगलों और रोमांचक जगह जीरो प्वाइंट का आनंद ले सकते हैं। वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्थित इस स्थान तक पहुंचने के लिए जंगल के रास्ते करीब दो किलोमीटर की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। इस दौरान का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।

भीमताल

भीमताल नैनीताल (इतिहास, दूरी, चित्र और स्थान) - नैनीताल पर्यटन 2024

नैनीताल का भीमताल झरनों के लिए प्रसिद्ध है। फरवरी के महीने में यहां दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। यात्रा, आवास और भोजन के मामले में यह जगह काफी सस्ती है। प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है। यहां आप भीमताल झील-भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार जैसी जगहों पर जा सकते हैं। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि इसे नैनीताल की छोटी बहन कहा जाता है।

चकराता

चकराता यात्रा - ट्रिपोटो

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 88 किलोमीटर दूर स्थित चकराता हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। इस हिल स्टेशन पर आकर आप पर्वतारोहण, ट्रैकिंग और स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। यह जगह ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए खास है। यह हिल स्टेशन काफी सस्ता भी है।

Latest Articles