Homeट्रेंडिंगTeddy day 2024: टेडी डे सेलिब्रेट करने के पीछे...

Teddy day 2024: टेडी डे सेलिब्रेट करने के पीछे की क्या है वजह , जानें इसे जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

Teddy day 2024: फरवरी महीने की शुरुआत होते ही वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) भी शुरु हो जाता है। फरवरी के दूसरे हफ्ते में मनाए जाने वाला यह वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के बेहद खास होता है। इस वीक की शुरुआत रोज डे (Rose Day) से होती है। इस वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे (Teddy Day) कप्लस का काफी ज्यादा फेवरेट होता है। इन दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को टेडी देकर अपने प्यार को एक्सप्रेस करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन को आखिर कप्लस के द्वारा क्यों सेलिब्रेट किया जाात है। तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए आपको टेडी डे (Teddy day 2024) से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्टस और इतिहास के बारे में बताया जाएगा।

जानें इसका इतिहास

सन् 1903 में यूएसए के प्रेसिटेंड राष्ट्रपति थियोडोर रुजवेल्ट मिसिसपी एक दिन अपने दोस्त के होल्ट कोलीर के साथ जंगल में शिकार करने गए थे। उस दौरान कोलीर को एक भालू बेहद पसंद आया था। कोलीर ने भालू को मारने के लिए उसे बंधक तो बना लिया था, परंतु उसके दोस्त और राष्ट्रपति ने उन्हें मारने से मना कर दिया था। क्योंकि राष्ट्रपति को वह भालू बेहद पसंद आया था और उसे वह मारना नहीं चाहते थे। उसके बाद नवंबर में कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने उस भालू का चित्र बनाया था जिसे द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में प्रिट कराया गया था। जिसके बाद से एक मशहूर बिजनेस मैन मॉरिस मिचटॉम में इस पोस्ट को देख ऐसे टोडी बियर बनाने शुरु कर दिए थे। जो बच्चों के द्वारा बहुत पसंद किए जाते थे।

इस तरह पड़ा टेडी नाम

जब मशहूर बिजनसमैन अपनी पत्नी संग इस भालू को डिजाइन कर रहा था तब उसके दिमाग में उसके नाम को लेकर काफी सारे प्रश्न आए। तब आखिर में उन्हें राष्ट्रपति के नीक नेम यानी टेडी ही उसका नाम रख दिया था। उसके बाद से ही इनका नाम टेडी बियर रख दिया गया था। इसके अलावा लड़कियां भी सॉफ्ट टैडी बियर को बेहद पसंद करती हैं।

यह भा पढ़ें: Teddy Bear 2024: अगर पार्टनर दे रहा है इस तरह का टेडी बियर, तो समझे क्या है दिल की बात

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles