Homeट्रेंडिंगPropose Day Status For Whatsapp: पार्टनर के लिए लगाएं...

Propose Day Status For Whatsapp: पार्टनर के लिए लगाएं प्यार भरा स्टेटस, यादगार रहेगा पल

Propose Day Status For Whatsapp: प्रपोज डे हर एक कपल के लिए बेहद खास होता है वैलेंटाइन वीक का यह एक दिन आपके खास अंदाज में मनाना चाहिए अगर आप अपने पार्टनर के लिए बढ़िया और प्यार भरा स्टेटस लगाना चाहती हैं तो नीचे दिए गए आईडियाज बेस्ट है। अक्सर सुबह उठते ही लोग सबसे पहले फोन की तरफ जाते हैं और मैसेज और सब का स्टेटस देखे हैं खासकर हम जिसे प्यार करते हैं सुबह-सुबह हम उनके गुड मॉर्निंग का इंतजार तो जरूर करते हैं। वहीं अगर आप प्रपोज डे Propose Day Status For Whatsapp के दिन अपने दिन में थोड़ा सा बदलाव करें और दिन की शुरुआत अपने पार्टनर के लिए प्यार भरा स्टेटस लगाने से करें तो आपका पूरा दिन बेहतरीन जाने वाला है। साथी आप दोनों के बीच में प्यार भी गहरा हो जाएगा नीचे प्रपोज डे के लिए व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं आप अपने पार्टनर के लिए जरूर लगाएं।

फ्लावर देते हुए

प्रपोज डे के दिन सुबह-सुबह आप आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर इस तरह की इमेज अपडेट कर सकते हैं जिससे कि आपका पार्टनर की नजर पड़ने के बाद आपके लिए प्यार गहरा हो जाएगा। यह स्टेटस बहुत कुछ कहता है साथ ही दिन की शुरुआत के साथ आप अपने पार्टनर को विश करते हैं।

मैसेज स्टेटस

आप इस तरह से प्यार भरी लाइन लिखी हुई स्टेटस अपने व्हाट्सएप पर लगा सकती हैं पार्टनर की नजर पढ़ने के साथ ही वह आपको रिप्लाई में प्यारा सा जवाब देंगे और आपके प्रपोज डे के दिन की शुरुआत काफी अच्छी होगी। प्रपोज डे के दिन ज्यादातर लव की बातें होती हैं जो कपल्स अक्सर एक दूसरे के बीच करते हैं इसके लिए इस तरह का स्टेटस काफी अच्छा रहेगा।

यूनिक प्रपोजल

आज के समय में यह ट्रेंड हो गया है कि लड़कों की बजाय लड़कियां अपने प्यार का इजहार करने लगी है। आप यह वाला इमेज प्रपोज डे के दिन अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं इससे आपके पार्टनर को स्पेशल वाली फीलिंग आएगी और प्रपोज डे का दिन भी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट हो जाएगा। देखा जाए तो इस दिन हम अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हैं अगर आप यूनीक स्टाइल में खुद अपने पार्टनर को प्रपोज करें तो उन्हें बेहद खुशी होगी।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version