Homeट्रेंडिंगPropose Day 2024: डर के आगे जीत है, प्यार...

Propose Day 2024: डर के आगे जीत है, प्यार का इजहार करने में बिल्कुल ना डरे झट से कह दें दिल की बात

Propose Day 2024: अगर आपको अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने में हिचकी चाहत हो रही है तो आपको प्रपोज डे के एक दिन पहले ही खुद को आईने के सामने प्रिपेयर कर लेना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपनी पार्टनर को प्रपोज करने से काफी डरते हैं लोगों के मन में हमेशा इस बात का डर रहता है कि सामने वाला उनकी बात सुनकर किस तरह का रिएक्ट करेगा। अगर आप भी अपने पार्टनर को प्रपोज कर रहे हैं तो आपको अपने मन से इस तरह की बात निकाल देना है ऐसे में इस प्रपोज डे Propose Day 2024 बिना डरे अपने मन की बात कह दीजिए ज्यादा सोच समझ नहीं बस अपने मन की बात पार्टनर तक बेझिझक पहुंचा दीजिए। अक्सर ही ऐसा होता है कि हम कई तरह के सवाल अपने मन में पैदा कर लेते हैं जैसे कि कहीं पार्टनर ना ना कह दे सामने से मन ना कर दे इसके बाद हमें दुख होगा इस तरह के सवालों से घिरे रहते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है खुद को स्ट्रांग रखना है।

सामने से कहें दिल की बात – Express Your Feelings

आगे बढ़कर दिल से बात करना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सारी उलझनें तुरंत दूर हो जाती हैं। भले ही आप सामने हाँ कहें और भले ही आप ना कहें। यह स्थिति आपके मन में स्पष्ट हो जायेगी. इसलिए, सबसे अच्छी बात यह है कि आप उसके घर जाएं और फिर अपनी भावनाएं व्यक्त करें।

मैसेज में कहें – Message Your Crush

अगर आपको डर लग रहा है तो आपको पहले ही मैसेज कर देना चाहिए. ऐसा करने के लिए आपको उतनी हिम्मत नहीं जुटानी पड़ेगी जितनी किसी को बताने में लगती है. तो आप सामने वाले का फोन नंबर लें और फिर उसे मैसेज करें। साथ ही उस मैसेज का रिप्लाई करने के लिए भी कहें ताकि आप जान सकें कि आगे क्या करना है।

लव लेटर करें मेल – Mail Love Letter

आपको अपने प्रेमी को एक प्रेम पत्र मेल करना चाहिए। इसमें अपनी भावनाओं को पूरी तरह व्यक्त करें और उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं। इसके बाद अगर सामने से जवाब मिले तो खुशी से आगे बढ़ जाएं. यदि आपको अस्वीकार कर दिया जाता है, तो बुरा मत मानिए और आगे बढ़िए।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version