Homeट्रेंडिंगPropose Day 2024: प्यार के इजहार में बिल्कुल ना...

Propose Day 2024: प्यार के इजहार में बिल्कुल ना करें गलती, इन बातों का रखें ध्यान

Propose Day 2024: वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है जिसमे रोज डे के जाने के बाद अब अन्य सारे डेज को कपल से एक दूसरे के बीच में खूब प्यार से मनाने वाले हैं। आज इस आर्टिकल में हम प्रपोज डे की बात कर रहे हैं कई बार ऐसा होता है कि प्यार का इजहार करने में कुछ लोग गलतियां कर देते हैं। अगर प्रपोज डे के दिन आप अपनी गलतियों पर ध्यान नहीं देंगे तो आपका प्रपोजल रिजेक्ट Propose Day 2024 भी हो सकता है और इस तरह आपका दिल टूट जाएगा। आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को आसानी से प्रपोज कर पाएंगे और नीचे बताई गई गलतियों को बिल्कुल भी नहीं दोहराएंगे।

पेसेंस रखें – Keep Patience

अगर आप प्रपोज कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको सब्र रखना होगा आप इस समय जवाब ना मांगे। प्रपोज करने के बाद आप कुछ समय के लिए पार्टनर को अकेला छोड़ दीजिए और बाद में अपने प्रपोज का जवाब मांगे।

पसंद ना पसंद जानें – Know Like or Not

अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने से पहले आपको उसकी पसंद ना पसंद के बारे में जरूर पता होना चाहिए जब आप प्यार का इजहार करें तो उनके लिए उनकी पसंद का कुछ ना कुछ लेकर जरूर जाएं ताकि वह आपसे इंप्रेस हो। रिलेशनशिप में यह बहुत जरूरी है कि हम एक दूसरे का ध्यान रखें एक दूसरे की पसंद ना पसंद को बखूबी जाने।

पास्ट न बताएं – Don’t Tell The Past

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी पुरानी जिंदगी को नए पार्टनर के साथ शेयर कर देते हैं। आपको बिल्कुल जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए आप पहले फॉक्स अपने प्रपोज पर रखिए इसके बाद धीरे-धीरे समय मिलने के साथ अपने पास्ट का भी जिक्र आप कर सकते हैं। अगर आप एकदम से अपने पास्ट की बातें अपने पार्टनर को बताएंगे तो यह गलत रिएक्शन भी हो सकता है इसलिए आपको समय देना चाहिए।

औरों से है अलग – Different From Others

आपको अपने प्रपोज में पार्टनर से शॉर्टकट में बातें करनी चाहिए और यह भी जताना चाहिए कि आप दूसरे लोगों से बेहद अलग और स्पेशल हैं। सबसे पहले आप उनसे दोस्ती बढ़ाएं और अधिक से अधिक उनके बारे में जानने की कोशिश करें इतना ही नहीं जब तक पार्टनर से दिल की बात ना कह दे तब तक अपनी फिलिंग्स को बिल्कुल भी ना बताएं। प्रपोज करने के लिए कुछ क्रिएटिव और अलग करने की जरूरत है पार्टनर को महसूस चरण की जिस तरह के आप उनसे दिल है इजहार कर रहे हैं वह पहले कभी किसी से नहीं किया।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version