Homeट्रेंडिंगOther Countries Holi: भारत ही नही इन देशों में...

Other Countries Holi: भारत ही नही इन देशों में भी धूमधाम से खेली जाती है होली, टमाटर की होती है बरसात

Other Countries Holi: होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और मिठाई खिलाकर गले मिलते हैं। भारत में होली की धूम ऐसी है कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में होली खेलने और देखने के लिए मथुरा-वृंदावन आते हैं। हालाँकि, भारत के अलावा भी कई देशों Other Countries Holi में होली खेली जाती है। अमेरिका से लेकर इटली और स्पेन तक लोग इस दिन रंगों से नहीं बल्कि टमाटर, संतरे और कीचड़ से होली खेलते हैं। जानिए किन देशों में खेली जाती है होली और किससे खेली जाती है होली?

अमेरिका

होली का त्यौहार अमेरिका में भी मनाया जाता है। लोग इसे ‘रंगों का त्योहार’ के नाम से एन्जॉय करते हैं। इस दौरान लोग एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे पाउडर और रंग फेंकते हैं। लोग जमकर नाचते हैं और कुछ जगहों पर मड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस त्योहार का आनंद लेते हैं।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका में होली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यहां होली जलाई जाती है और एक-दूसरे को रंग भी लगाए जाते हैं। अफ़्रीका में रहने वाले भारतीय इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं। यहां गुजराती समुदाय के लोग होली मनाते हैं.

इटली

इटली में भी होली की तरह जश्न मनाया जाता है. इस त्यौहार की शुरुआत संतरे को लेकर हुए युद्ध के बाद हुई थी. यह युद्ध पुर्तगाल, फ्रांस और स्पेन के बीच हुआ था। तभी से यहां एक मनोरंजक त्योहार के रूप में एक-दूसरे पर संतरे फेंककर होली खेली जाती है। लोग दो समूहों में बंट जाते हैं और एक-दूसरे पर संतरे फेंकते हैं।

स्पेन

स्पेन में अक्सर होली जैसा माहौल देखने को मिलता है. कभी लोग एक-दूसरे पर शराब फेंकते हैं तो कभी टमाटर से होली खेलकर ला टोमाटिना फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. उत्तरी स्पेन में हर साल 29 जून को वाइन फेस्टिवल होता है जहाँ लोग एक-दूसरे पर वाइन फेंकते हैं। ला टोमाटिना महोत्सव अगस्त के आखिरी शनिवार को आयोजित किया जाता है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles