Homeट्रेंडिंगMakar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को...

Makar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, मिलकर मनाएं त्योहार

Makar Sankranti 2024 Wishes: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। यह त्यौहार पौष माह में उस दिन मनाया जाता है जब भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. इस अवसर पर गंगा स्नान और दान करने की परंपरा है। ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस त्यौहार का धार्मिक के साथ-साथ भौगोलिक महत्व भी है। इस दिन लोग अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। पतंग भी उड़ाएं. इस खास दिन पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को मैसेज भेजकर बधाई दें.

खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
शुभ हो मकर संक्रांति का त्योहार

मस्ती में तन, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
जैसे गुड़ में मीठापन
हम होकर साथ उडाएं पतंग
और भर दें आसमान में अपने रंग

Happy Makar Sankranti 2024 Wishes, Quotes, Images, Photos to Share Now AWBI

सूरज की नई धूप से महके
आपका घर आँगन
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे
आपकी जिंदगी में नये रंग और नयी उमंग

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

Makar Sankranti 2024: Date, Time, History, Significance And More

सपनों को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियां की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. 

पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन
Happy Makar Sankranti 2024

Makar Sankranti- A Festival Whole Bharat Celebrates Together

 मकर संक्रांति का त्योहार सबने अपनाया
पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सिख-ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड़ और तिल के पकवान को सबने खाया
बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया 
Happy Makar Sankranti 2024

 काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
Happy Makar Sankranti 2024

Makar Sankranti: मकर सक्रांति पर बनेगा ये शुभ योग, इस विधि से करें सूर्य देव की पूजा - makar sankranti-mobile

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की
आपको wish किये बिन किसी
त्योहार की शुरुआत नहीं होती 
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

Makar Sankranti 2024: Do these measures according to the horoscope on Makar Sankranti, you will get immense benefits- Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर राशिफल के अनुसार करें ये उपाय, मिलेगा भरपूर

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

दिल में है छाई मस्ती, मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग-बिरंगी, 
आसमान में छाया उत्तरायण का रंग.
उत्तरायण की शुभकामनाएं. 

Happy Makar Sankranti 2022 Wishes Images: 'मांझे की धार, मकर संक्रांति पर हर दिल हो मलंग' इन संदेशों के साथ दें मकर संक्रांति की बधाई | Jansatta

Latest Articles