Homeट्रेंडिंगMahashivratri Shopping List: महाशिवरात्रि के लिए इस तरह बनाएं...

Mahashivratri Shopping List: महाशिवरात्रि के लिए इस तरह बनाएं जरूरी सामानों की लिस्ट, शॉपिंग करने में होगी आसानी

Mahashivratri Shopping List: महाशिवरात्रि का पर्व हर महिला के लिए बेहद खास होता है इस दिन शिव भक्त उपवास रखते हैं और महादेव की पूजा अर्चना करते हैं। पूजा-पाठ में लगने वाले सामान को यदि आप बिना लिस्ट तैयार किए खरीदने हैं तो आप सामग्री भूल सकते हैं इसलिए आपको एक दिन पहले ही लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए। आज हम आपको महाशिवरात्रि की पूजा Mahashivratri Shopping List के लिए कुछ खास सामान की जरूरत होती है इनके बारे में बताएंगे ताकि आप इन्हें एक साथ खरीद सकें। महाशिवरात्रि का पर्व हर किसी के लिए खास होता है इसलिए आपको पहले से ही इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए था कि भोलेनाथ भी प्रसन्न हो सके पूजा में किसी तरह की कमी ना रहे।

Mahashivratri Shopping List

महाशिवरात्रि पूजा सामग्री

जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत्
इत्र, लौंग, छोटी इलायची, पान-सुपारी
मौली, रक्षा सूत्र, भस्म, अभ्रक, कुश का आसन
शहद, बेर, मौसमी फल, खस
शिव चालीसा, शिव आरती, महाशिवरात्रि व्रत कथा की किताब
भोग के लिए हलवा, ठंडाई, लस्सी
हवन सामग्री
दान की सामान, जैसे वस्त्र, अन्न, गुड़, घी आदि
आरती के लिए दीपक, गाय का घी, कपूर
शिव जी की तस्वीर या छोटा शिवलिंग
बेलपत्र, भांग, धतूरा
मदार पुष्प या फूलों की माला
शमी के पत्ते
कमल और सफेद फूल
गाय का दूध, दही, शक्कर
गंगाजल, महादेव के वस्त्र
माता पार्वती के श्रृंगार का सामान, वस्त्र

Mahashivratri Shopping List

उपवास का सामान

  • फल
  • मिठाई
  • आलू
  • घी
  • सिंघाड़े का आटा
  • नमक का सेवन करते हों तो फलाहारी नमक
Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles