Homeट्रेंडिंगKiss Day Messages: अपने क्रश को भेजें फ्लाइंग किस...

Kiss Day Messages: अपने क्रश को भेजें फ्लाइंग किस जैसे संदेश, आएगी दिल की बात लबों तक

Kiss Day Messages: वेलेंटाइन वीक हर कपल के लिए खास होता है जो कपल अपने रिश्ते में आगे बढ़ चुके होते हैं उनके लिए किस दे खास होता है लेकिन कोई हिचकीचाहत नहीं होती वह हर चीज के लिए कंफर्टेबल होते हैं। वहीं अगर क्रश की बात करें तो हमें दिल की बात कहने में भी डर लगता है तो किस दूर की बात है। ऐसे में अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए मैसेज को फ्लाइंग किस की तरह अपने क्रश तक पहुंचा सकते हैं। नीचे आपको इस तरह के मैसेज बताए गए हैं जिसे अगर आप अपने क्रश को भेजते Kiss Day Messages हैं तो इंस्टेंट रिएक्शन देखने को नहीं मिलेगा बल्कि आपके क्रश के दिल में छुपी बात लबों तक आ जाएगी। अक्सर आपने देखा होगा कि एक बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड या फिर एक पति पत्नी के लिए किस डे सेलिब्रेट करना बहुत आसान होता है लेकिन यही क्रश के साथ सेलिब्रेट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो आप भी अपने दिल की बात अपने क्रश तक पहुंचाने के लिए नीचे दिए गए मैसेज फ्लाइंग किस की तरह उन्हें भेजें।

Kiss Day Messages

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हल्के से मुस्कुराती है।

Kiss Day Messages

मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!

Kiss Day Messages

Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई जात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss
क्योंकि, कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!

Kiss Day Messages

प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो
अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो
चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो
रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो!

Kiss Day Messages

जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंद
तुम्हे miss कर लेते हैं
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles