Homeट्रेंडिंगKiss Day 2024: मन ही मन समवन स्पेशल को...

Kiss Day 2024: मन ही मन समवन स्पेशल को कर रही है पसंद, किस डे के दिन जाहिर करें प्यार

Kiss Day 2024: दुनिया भर में फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है इस हफ्ते के एक दिन किस डे भी कपल्स के बीच में सेलिब्रेट किया जाता है। हफ्ते के हर एक दिन कपल्स अपने पार्टनर को पैंपर करते हैं वही 13 फरवरी यानी कि किस डे के दिन प्यार चरम पर होता है। कहते हैं कि प्यार में यदि स्पर्श हो तो प्यार का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो जाता है इस दिन कपल से दूसरे को चूमने के बाद एक दूसरे से प्यार जाहिर करते हैं। चुंबन प्रेम की अभिव्यक्ति का प्रतीक माना जाता है एक मां अपने Kiss Day 2024 शिशु को प्यार से चूमती है वहीं प्रेमी अपनी प्रेमिका को किस करके इश्क का इजहार करता है। किस डे के मौके पर आप भी खूबसूरत संदेशों को भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। अगर आपने भी सालों और महीनों से अपना प्यार मन ही मन दिल के किसी कोने में छुपा रखा है तो आपको किस डे के दिन पार्टनर से दिल की बात बिना हिचकिचाए कह देनी चाहिए।

आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।

हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version