Homeट्रेंडिंगHoli Celebration At Home: कम बजट में घर पर...

Holi Celebration At Home: कम बजट में घर पर प्लान करें होली की ग्रैंड पार्टी, इस तरह करें सेलिब्रेशन की तैयारी

Holi Celebration At Home: होली के त्यौहार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से होता है इस दिन हर घर में खुशियां मनाई जाती हैं अगर आप भी होली सेलिब्रेशन अपने घर पर करना चाहते हैं तो बेस्ट प्लानिंग दी गई है। होली का फेस्टिवल हर कोई अपने-अपने अंदाज में मनाता है एक Holi Celebration At Home दूसरे के साथ मस्ती की जाती है यह ऐसा त्यौहार है जिसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया जाता है। अगर आप भी इस बार अपनी होली घर पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसके लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें, यहां आपको बेस्ट प्लानिंग के बारे में बताया जाएगा। आप दिन भर की पार्टी के बाद शाम के समय डिनर प्लानिंग भी कर सकते हैं इसके अलावा कोई और टिप्स दिए गए हैं।

डिनर की व्यवथा – Dinner Arrangements

कोई त्योहार हो या पार्टी, अगर खाने-पीने का सही इंतजाम न हो तो सब अधूरा-अधूरा लगता है। इसलिए घर पर ही तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं. खासकर गुझिया, पकौड़ा और मालपुआ. इसके साथ ही कई तरह की मिठाइयां, स्नैक्स और ठंडाई या मॉकटेल ड्रिंक भी रखें।

होली के लिए जगह – Holi Place

घर के बाहर या छत पर गुलाल और पानी से होली खेलने की व्यवस्था करें. साथ ही ऐसे रंग चुनें जो किसी की त्वचा को नुकसान न पहुंचाएं। बेहतर होगा कि आप ऑर्गेनिक रंगों का चयन करें।

म्यूजिक – Music

म्यूजिक और डांस के बिना पार्टी का मजा अधूरा है. इसलिए मनोरंजन के लिए गाने बजाएं। आपको पहले से ही बॉलीवुड या होली से जुड़े गानों का चयन कर लेना चाहिए. इससे आपको मौके पर ही गाने ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

टी शर्ट – T shirt

इस बार होली पार्टी को यादगार बनाने के लिए आप मेहमानों के लिए कस्टमाइज्ड टी-शर्ट बनवा सकते हैं। आप इसे पहनकर होली खेल सकते हैं. बाजार में आपको ऐसी कई टी-शर्ट या कुर्तियां मिल जाएंगी।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles