Homeट्रेंडिंगHoli 2024: अगर आपको भी है रंगों से एलर्जी,...

Holi 2024: अगर आपको भी है रंगों से एलर्जी, तो ऐसे करें होली खेलने की तैयारी

Holi 2024: होली का त्योहार खुशियों का त्यौहार होता है हर कोई इसे धूमधाम से मानता है 24 और 25 मार्च को यह मनाया जाएगा। इसके लिए लोग एक हफ्ते पहले से ही त्यौहार की खुशियां मनाना शुरू कर देते हैं पापड़ बनाते हैं तरह-तरह के पकवान बनते हैं। कई लोगों को होली के रंगों Holi 2024 से एलर्जी भी होती है ऐसे में उन लोगों को होली खेलने से पहले कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि कोई परेशानी ना हो। लोगों को परेशानी तब होती है जब उनकी त्वचा सेंसिटिव होती है ऐसे में होली के रंगों से एलर्जी हो जाती है।

दही – Curd

अगर आपकी त्वचा को रंगों से एलर्जी है तो दही आपको राहत दे सकता है। इसके लिए आपको बस फ्रिज में रखे दही को निकालकर त्वचा पर लगाना होगा। इससे त्वचा पर होने वाली जलन से राहत मिलेगी।

घी – Ghee

होली के रंगों के कारण त्वचा बहुत शुष्क हो जाती है। ऐसे में आप घी का इस्तेमाल करके इस रूखेपन को कम कर सकते हैं। इससे त्वचा की नमी भी बनी रहेगी और त्वचा पर होने वाली जलन भी काफी कम हो जाएगी।

नारियल का तेल – Coconut Oil

त्वचा की जलन से राहत पाने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होली खेलने से पहले भी त्वचा पर नारियल का तेल लगा लें, इससे आपकी त्वचा पर रंगों का ज्यादा असर नहीं होगा।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version