Homeट्रेंडिंगGift Ideas For Eid: ईद के दिन अपनों को...

Gift Ideas For Eid: ईद के दिन अपनों को दीजिए खास तोहफे, बजट के अंदर है बेस्ट ऑप्शन

Gift Ideas For Eid: ईद का मौका हर किसी के लिए खास होता है यह त्यौहार सभी के लिए मायने रखता है खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्यौहार को उत्साह के साथ मनाते हैं। अभी ईद की तैयारी हर घर में चल रही है कपड़ों की शॉपिंग भी शुरू हो गई है लेकिन Gift Ideas For Eid क्या आपने सोचा है कि आप अपने करीबियों को क्या गिफ्ट देंगे। ईद के दिन लोग आपस में एक दूसरे को ईदी देते हैं अगर आपके पास भी गिफ्ट का बजट कम है तो नीचे दिए गए गिफ्ट आईडियाज ट्राई कर सकते हैं।

परफ्यूम – Perfume

अगर आपके परिवार में कोई है जिसे परफ्यूम लगाना पसंद है तो आप उनके लिए कोई फैंसी परफ्यूम खरीद सकते हैं। इसकी कई वैरायटी उपलब्ध है, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने बजट के मुताबिक परफ्यूम खरीद सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स – Dry Fruits

अगर आप अपने परिवार को हमेशा स्वस्थ रखना चाहते हैं तो उनके लिए ड्राई फ्रूट्स का डिब्बा खरीद सकते हैं। यह सेहत के लिए तो अच्छा है ही, आप इसे लंबे समय तक स्टोर करके भी रख सकते हैं क्योंकि यह आसानी से खराब नहीं होता है. ड्राई फ्रूट के डिब्बों को आकर्षक बनाने के लिए आप इन्हें बाजार में मिलने वाले फैंसी डिब्बों में पैक करवा सकते हैं.

मेकअप किट – Makeup Kit

लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है, इसलिए आप अपनी महिलाओं या बहनों या अपनी सहेलियों को मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें आभूषण भी उपहार में दे सकते हैं। जरूरी नहीं कि आभूषण सोने या चांदी के ही हों, आप उन्हें आर्टिफिशियल आभूषण भी उपहार में दे सकते हैं। महिलाओं को ऐसे तोहफे बहुत पसंद आते हैं. आप इन्हें पेंडेंट, झुमके, कंगन, पायल में शामिल कर सकते हैं। अगर आप उन्हें मेकअप प्रोडक्ट्स गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो उसी ब्रांड का मेकअप खरीदें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles