Dry Cleaning At Home: कई बार ऐसा होता है कि महंगे और कीमती कपड़ों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी लॉन्ड्री में कपड़े देकर ड्राई क्लीन करवाती हैं और पैसों की फिजूल खर्ची करती है तो आपके लिए यह आर्टिकल काम का है। अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पास जितने महंगे कपड़े होते हैं उसे हम ड्राई क्लीन करवाने के लिए दे देते हैं क्योंकि इन्हें हैंड वॉश या फिर मशीन की सहायता से नहीं साफ किया जा सकता।
घर पर इस तरह करें ड्राई क्लीनिंग
इस तरह देखा जाए तो ड्राई क्लीनिंग Dry Cleaning At Home में पैसे भी खर्च होते हैं, अगर आप इस खर्च को कम करना चाहती हैं तो आपको मार्केट में ड्राई क्लीन करवाने की बजाय घर पर ही कपड़ों को साफ कर लेना चाहिए। वैसे भी हम सब यह जानते हैं कि महिलाओं को पैसों की बचत करना काफी पसंद होता है इस तरह से आपकी अच्छी सेविंग हो जाएगी तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से घर पर ड्राई क्लीन करें।
होम ड्राई क्लीन – Home Dry Cleaning Kit
घर पर ड्राई क्लीनिंग के लिए आप होम ड्राई क्लीनिंग किट का उपयोग कर सकते हैं। यह किट बाजार में आसानी से उपलब्ध है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. किट में दिए गए रासायनिक घोल को कपड़े के दाग पर लगाएं और किट में बताए गए निर्देशों का पालन करें।
सॉल्ट स्क्रब – Solt Scrub
दाग हटाने के लिए आप साफ कपड़ों को घर पर भी सुखा सकते हैं या नमक के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़ों के साथ नमक का स्क्रब लें और इसे दाग वाली जगह पर रगड़ें। ध्यान रखें कि बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कपड़ों पर नहीं करना चाहिए। आप किचन में रखे नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दाग हटाने के बाद आप रुमाल की मदद से भी स्क्रब कर सकते हैं। आप इस तरह से कोट जैसे साफ कपड़े सुखा सकते हैं।
हैवी एंब्रॉएड्री – Embroidery
ड्राई क्लीनिंग करने से पहले उन कपड़ों को छांट लें जिन्हें पानी से धोना चाहिए और जिन्हें केवल केमिकल से धोना चाहिए। इसके साथ ही रंग छोड़ने वाले कपड़ों को भी अलग कर देना चाहिए। अगर कपड़ों के लेबल पर लिखा है ‘ड्राई-क्लीन-ओनली’ तो ऐसे कपड़ों को धोने की गलती न करें। आप रेशम की साड़ियाँ, पॉलिएस्टर, सूती, लिनन, ऊनी कपड़े, स्वेटर, जैक्वार्ड और तफ़ता कपड़े भी घर पर धो सकते हैं। जिन कपड़ों पर लेस या भारी कढ़ाई लगी हो या फर और पंख हों, उन्हें ड्राई क्लीन ही करवाना चाहिए।