Homeट्रेंडिंगBest Rangoli For Holi: होली के दिन घर पर...

Best Rangoli For Holi: होली के दिन घर पर बनाएं डिजाइनर रंगोली, हर कोई करेगा तारीफ

Best Rangoli For Holi: होली का त्यौहार लोगों में उत्साह भर देता है इस साल 25 मार्च को होली मनाई जाएगी इसकी तैयारी लोग पहले से ही शुरू कर देते हैं। खासकर बच्चों की बात करें तो वह एक हफ्ते पहले ही रंगों की होली खेलने लग जाते हैं। वहीं, अगर दिवाली Best Rangoli For Holi की बात करें तो बाजार में तरह-तरह के पटाखे मिठाइयां मिलने लगती है। इसी तरह से होली के दिन बाजार में रंग पिचकारी गुब्बारे इत्यादि बिकते हैं। वहीं, अगर आप होली के दिन अपने घर को सजाना चाहती हैं तो नीचे दिए गए रंगोली के डिजाइंस ट्राई करें। रंगोली के लिए सारे डिजाइंस ऐसे हैं जिसे हर महिला फेस्टिवल के समय में बनना पसंद करती है।

सिंपल रंगोली डिजाइन – Simple Rangoli Design

आप इस्तेमाल की हुई माचिस की तीलियों को रंगों में इस तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह रंगोली डिजाइन काफी यूनिक और सिंपल लगता है। साथ ही आप इसे आसानी से कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं.

यूनिक रंगोली डिजाइन – Unique Rangoli Design

इस तरह की रंगोली डिजाइन आप घर या ऑफिस के गेट पर बना सकते हैं। वैसे तो आपने मोर रंगोली के कई डिजाइन देखे होंगे। लेकिन यह डिज़ाइन देखने में बहुत ही सही और सिंपल लगता है। जिससे आप इसे आसानी से बना सकते हैं.

होलिका रंगोली – Holika Rangoli

आप रंगों का प्रयोग कर जलती हुई होलिका, ड्रम और रंगों से भरी पानी की बाल्टी भी बना सकते हैं। जैसे कि यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रहा है। होली का मतलब है कि घर आने वाले मेहमान इसे देखकर दंग रह जाएंगे।

सिंपल और क्यूट 

आप घर के बाहर बड़े बर्तन या कप जैसी चीजों में रंग भरकर इस तरह से रंगोली डिजाइन बना सकते हैं। यह देखने में काफी सिंपल और क्यूट लगता है. होली खेलने के लिए आप इन रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें रंग-बिरंगे रंगों से एक साधारण घेरा बनाया जाता है और फिर उसके ऊपर सफेद रंग से हैप्पी होली लिखा जाता है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version