HomeशॉपिंगWedding Saree Shopping: इस वेडिंग सीजन दिल्ली के इन...

Wedding Saree Shopping: इस वेडिंग सीजन दिल्ली के इन मार्केट से करें सर्दियों की शॉपिंग, मिलेगा अच्छा डिस्काउंट

Fancy Saree Shopping: महिलाओं को शॉपिंग करना बहुत अच्छा लगता है लेकिन खासकर उसे जगह से जहां पर सस्ती चीज मिल रही हो। हर महिला चाहती है कि सस्ती कीमत पर बढ़िया चीज खरीदें इसके लिए आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर आसानी से आपको शादी के फंक्शंस के लिए बेहतरीन आउटफिट मिल जाएंगे। भारतीय परिधान में महिलाओं को साड़ी Fancy Saree Shopping पहनने का बहुत शौक होता है इसके लिए अगर आप सस्ती और अच्छी शादी खरीदना चाहती है तो दिल्ली के मार्केट से खरीद सकते हैं।

महिलाएं दिल्ली के इन मार्केट्स से करें सदियों की शॉपिंग

इतना ही नहीं फैंसी डिज़ाइन की साड़ियां आपको बेहद ही कम दाम पर मिल जाती हैं। दिल्ली के कुछ खास बाजारों के बारे में जान लीजिए जहां पर आपको सस्ते दाम में मनचाहा डिजाइन और स्टाइल वाली साड़ियां मिल जाएगी। इन साड़ियों की खास बात यह है कि यह आपके बेहतरीन और खूबसूरत डिजाइन में मिलती है इसके अलावा इतनी सस्ती प्राइस है कि आप जी भर के यहां पर शॉपिंग कर सकती हैं।

Fancy Saree Shopping

लाजपत नगर मार्केट 

साउथ दिल्ली में स्थित इस मार्केट में आपको मिली-जुली तरह की दुकानें देखने को मिलेंगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां आपको स्ट्रीट शॉपिंग के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स के शोरूम भी देखने को मिल सकते हैं। किसी शादी समारोह में जाने के लिए आप अपने बजट के मुताबिक चीजें खरीद सकते हैं।

Fancy Saree Shopping

चांदनी चौक मार्केट 

शादी की शॉपिंग के लिए यह मार्केट बेस्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी दिल्ली में स्थित यह मार्केट सबसे बड़ा और पुराना है। आपको बता दें कि इसकी स्थापना मुगल काल के दौरान की गई थी। इस मार्केट में आपको रेडीमेड फैब्रिक से लेकर फैंसी साड़ी से लेकर लहंगा साड़ी और उनके साथ पहनने के लिए मैचिंग ब्लाउज तक की ढेर सारी वैरायटी देखने को मिलेगी।

Fancy Saree Shopping

करोल बाग मार्केट

दिल्ली के इस बाजार में आपको फुटवियर से लेकर स्टाइलिंग आइटम तक कई चीजें मिल जाएंगी। साड़ियों की बात करें तो यहां आपको साड़ियां खरीदने के लिए कई साड़ियों की दुकानें आसानी से मिल जाएंगी। इस मार्केट में आपको रेडीमेड साड़ियों का भी बड़ा कलेक्शन मिल जाएगा।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles