HomeशॉपिंगUpcoming Iphone 16: आईफोन 15 से भी धाकड़ होगा...

Upcoming Iphone 16: आईफोन 15 से भी धाकड़ होगा आईफोन 16, जानिए किस तरह के होंगे नए फीचर्स

Upcoming Iphone 16: स्मार्टफोन बदलने का शौक तो हर किसी को होता है इस समय ज्यादातर लोग आईफोन 15 का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन खबर कुछ ऐसी भी आ रही है कि आईफोन 16 इससे कहीं ज्यादा बेहतर और शानदार फीचर के साथ मौजूद होने वाला है। अगर आप भी आईफोन 15 को इस्तेमाल करके बोर हो गए हैं तो आपको 16 के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए जिसके Upcoming Iphone 16 बाद आप इसकी शॉपिंग कर सकें। आपको बता दें कि आने वाले आईफोन 16 में इंप्रूवमेंट के साथ-साथ वाईफाई स्पीड एक्स्ट्रा राम एक्स्ट्रा वाइड कैमरा के साथ-साथ और भी बहुत सारी चीज होगी जो आपको काफी पसंद आने वाली है। अगर आपने काफी समय से शॉपिंग नहीं किया है और फोन खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपको आईफोन 16 जरूर खरीदना चाहिए।

Upcoming Iphone 16

जल्द ही लांच होने वाली है iPhone 16

सबसे बड़ा फोन ब्रांड एप्पल की तरफ से आईफोन 16 लांच करने की तैयारी शुरू हो चुकी है वही एप्पल का फ्लैगशिप स्माटफोन ब्रांड बन चुका है इस साल सितंबर में ही इसे लॉन्च भी किया जा रहा है इसी के साथ इसमें बहुत सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं कंपनी की तरफ से यह भी दावा किया गया है कि एप्पल का आईफोन 16 पिछले साल लॉन्च आईफोन 15 के मुकाबले में बहुत ही सुपर फास्ट होने वाला है इतना ही नहीं आपको आने वाले 16 में नए-नए इंप्रूवमेंट भी देखने को मिलेंगे।

Upcoming Iphone 16

iPhone 16 New Features

आपको बता दें कि अगर आप आईफोन 16 खरीदने हैं तो आपको इस फोन में a18 प्रोसेसर सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा फास्ट 3 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला प्रोसेसर भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं रिपोर्ट की माने तो आईफोन 16 में आपको 8GB रैम सपोर्ट मिल रहा है। मौजूदा समय में देखे तो राम सपोर्ट 6GB का होता है लेकिन आपको आईफोन 16 प्रो वेरिएंट में a18 प्रो चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा अपकमिंग फोन में आपको वाईफाई 6ई सपोर्ट मिल रहा है फोन में हाई स्पीड वाई-फाई स्पीड मिल रही है।

Upcoming Iphone 16

iPhone 16 का कैमरा

आईफोन 16 के कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा भी काफी शानदार होने वाला है। इसमें आपको आईफोन 16 प्रो में एक अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा साथ ही 12 एमपी से 48 एमपी कैमरा सेंसर सपोर्ट मिल रहा है। आपको इस फोन में आइसो 17.3 और 17.3 अपडेट दिया जा रहा है। आईफोन 16 के कैमरे की बात करें तो यह आईफोन 15 से काफी शानदार रहने वाला है अगर इसकी कीमत की बात करें तो आईफोन 16 की कीमत 80000 से 90000 रुपए के बीच हो सकती है अगर इसके प्रो वेरिएंट की कीमत देखी जाए तो डेढ़ लाख रुपए तक की होगी।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles