Shopping In Sarojni Market:: अक्सर महिलाएं जब भी शॉपिंग करने जाती हैं तो वह कम से कम दाम में ढेर सारा शॉपिंग करना पसंद करती हैं। वहीं अगर चीजों की कीमत ज्यादा हो तो हम अपनी मनपसंद चीज भी नहीं ले पाते हैं लेकिन आज महिलाओं के लिए हम एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर मात्र ₹40 से कपड़े मिल जाती है। सर्दियों का मौसम चल रहा है अगर आप अपने लिए सर्दियों के कपड़े Women Fashion खरीदना चाहती है तो लेडिस के लिए यह मार्केट काफी अच्छा है। जी हां हम नोएडा के मार्केट की बात कर रहे हैं जहां पर सरोजिनी नगर के मार्केट से भी सस्ता कपड़ा मिलता है जिसकी क्वालिटी बेस्ट और कीमत भी कम होती है। महिलाओं को सस्ती चीजे की शॉपिंग करने का बहुत शौक होता है खासकर कपड़े का सभी महिलाएं चाहती हैं कि वह कम से कम पैसों में अधिक से अधिक शॉपिंग करें आपके लिए यह मार्केट काफी अच्छा है।
मिलेगा लेडिस की चॉइस का कपड़ा
ये है नोएडा का सरोजिनी नगर मार्केट. यहां आपको बेहतरीन क्वालिटी के सर्दियों के कपड़े मिलेंगे। इस मार्केट में 90 प्रतिशत कपड़े महिलाओं के लिए हैं, जबकि 10 प्रतिशत कपड़े पुरुषों के लिए भी उपलब्ध हैं। ब्रह्म पुत्र मार्केट वेंडर जॉन, सेक्टर 37, नोएडा में स्थित, यह स्टॉल नोएडा या आसपास का सबसे प्रसिद्ध गुणवत्ता बाजार है। यहां मुख्य रूप से बच्चों और महिलाओं के कपड़े उपलब्ध हैं।
कपड़ों की है बेस्ट क्वालिटी
न्यू ब्रह्मपुत्र वेंडर जॉन मार्केट के सचिव राम प्रताप शुक्ला ने बताया कि हमारी मार्केट के आसपास की सभी सोसायटी में ऊंची पहुंच वाले लोग रहते हैं। कपड़ों की क्वालिटी उनकी पसंद के मुताबिक रखनी होगी. अगर आप आस-पास अट्टाटा सहित अन्य बाजारों में जाएंगे तो वहां निम्न और उच्च गुणवत्ता दोनों उपलब्ध होंगे और कीमतें भी ऊपर-नीचे होती रहेंगी। लेकिन हमारे बाजार में सबसे अच्छी क्वालिटी के ही कपड़े मिलेंगे और अगर रेट की बात करें तो यहां आपको महिलाओं के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े कम से कम 40 रुपये से लेकर 700 रुपये तक मिल जाएंगे।
कपड़ों पर मिलेगा 20% का डिस्काउंट
इससे ऊपर की बात करें तो पांच हजार तक के कपड़े उपलब्ध हैं। फिलहाल यहां सभी कपड़ों पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ ग्राहक ही आते हैं. किसे चाहिए बेकार क्वालिटी के कपड़े. यहां आसपास की सभी सोसायटियों में ज्यादातर हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं और यह एक बड़ी वजह है कि हमें सिर्फ गुणवत्तापूर्ण कचरा ही मिलेगा।
Read More: Christmas 2023: अपने बच्चों को बना रही है सांता क्लॉज, तो इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी