Redmi Earbuds: आज के समय में हर कोई गैजेट्स की शॉपिंग तो जरूर करता है अब चाहे वह स्मार्टफोन हो लैपटॉप हो या फिर इयरफोंस। आज के समय में ज्यादातर लोग अब इयरबड्स का इस्तेमाल करने लग गए हैं अगर आप भी रेडमी के 5 प्रो इयरबड्स लेने की सोच रहे हैं तो यह आपको काफी अच्छे डिजाइंस में भी मिल जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको सेमी इन ईयर डिजाइन Redmi Earbuds के साथ इयरबड्स के बारे में बताएंगे जो आपको बेहद पसंद आने वाला है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो रेडमी नोट 13 सीरीज के साथ आपको दो TWS इयरबड्स मॉडल मिलेंगे। इतना ही नहीं सबसे खास बात तो यह है कि रेडमी बड्स 5 प्रो के साथ कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें 10 घंटे की बैटरी लाइफ होती है। हम किसी भी गैजेट्स को लेने से पहले बैटरी के बारे में जरूर जानना चाहते हैं इसके अलावा कीमत की बारी भी आती है जो कि नीचे बताई गई है।
Redmi Earbuds 5 Battery Life
आपको बता दें कि TWS एयर फोन पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए थे और अब ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा रहे हैं। वनीला मॉडल की बात करें तो यह 12.4mm और 10 mm ड्राइवर में शामिल है, जबकि प्रो मॉडल में देखा जाए तो 11mm सव्वुफार ट्विटर किए गए हैं इसके अलावा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के तीन लेवल से लैस है।
Redmi Earbuds 5 And Earbuds 5 Pro Price
अगर इयरबड्स में कुछ यूनिक लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रेडमी बड्स 5 की कीमत जान लेनी चाहिए जो की 46 यूएस डॉलर है अगर इंडियन रुपीस में देखा जाए तो इसकी कीमत 3800 है। वहीं अगर रेडमी बड्स 5 प्रो की कीमत की बात करें तो 78 उस डॉलर है यानी कि इंडियन रुपीस में यह ₹6500 में लॉन्च किया गया है इसके मॉडल में आपको ब्लैक व्हाइट और स्काई ब्लू रंगों के इयरबड्स मिलेंगे।
क्या है Redmi Earbuds 5 And Earbuds 5 Pro के फीचर्स
अगर आप रेडमी इयरबड्स 5 लेते हैं तो इसमें आपको स्टेम और सिलिकॉन एयर टिप्स के साथ एक सेमी इन ईयर डिजाइन दिया जाता है इसके अलावा इसमें आपको स्मार्ट डिडक्शन भी मिलता है। इतना ही नहीं जो एयरपोर्ट्स हटाए जाने पर प्लेबैक को अपने आप रोक देता है यह इसकी खास बात है रेडमी इयरबड्स 5 सीरीज में ब्लूटूथ 5.3 शामिल है। आपको बता दे कि इसकी वजह से आप एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं जिसमें की गूगल फास्ट पर फीचर भी आपको मिलता है रेडमी नहीं है दवा भी किया है कि दोनों टूज एयरफोन 10 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं।