HomeशॉपिंगPortable Geysers: सर्दियों में पानी की ठंडक से लगता...

Portable Geysers: सर्दियों में पानी की ठंडक से लगता है डर, तो सस्ते दामों में लाएं पोर्टेबल रूम गीजर

Portable Geysers: सर्दियों के मौसम में नहाना बहुत मुश्किल काम लगता है कई लोग ऐसे होते हैं जो कई कई दिन तक नहीं नहाते। अगर आप कामकाज वाले लोग हैं और आपको रोजाना नहाना पड़ता है तो पोटेबल गीजर जरूर खरीद लीजिए। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें पानी की ठंडक से नहाने का मन ही नहीं करता लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। इस Portable Geysers पोर्टेबल वॉटर गीजर को घर लाने के बाद आपके कई काम बेहद आसान हो जाएंगे इनमें पानी जल्दी गर्म हो जाता है इतना ही नहीं यह आपको ऑनलाइन सस्ती कीमत पर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इन पोर्टेबल गीजर को कहीं भी सेट कर सकते हैं या फिर अपने साथ ले जा सकते हैं।

सर्दियों में डिमांडिंग है ये पोर्टेबल गिजर्स

Portable Geysers

ऑटो कट गीजर – Auto Cut Geyser

ऑटो कट गीजर मार्केट में काफी डिमांडिंग है इतना ही नहीं यह आपकी बिजली की भी काफी बचत करता है। इसके अलावा इसका ऑटो कट सिस्टम काफी बढ़िया है जिसके कारण इसकी बिक्री ज्यादा हो रही है। इस पोर्टेबल वॉटर गीजर का इस्तेमाल आप अपने बाथरूम और किचन में कर सकते हैं। इस गीजर में आपको वॉटर प्रूफ रस्ट बॉडी भी मिलती है, जो इसे जंग से बचाती है।

Portable Geysers

वॉटरप्रूफ रस्ट बॉडी गीजर – Rust Body Geyser

वाटरप्रूफ गीजर आज के समय में हर कोई लेना चाहता है। इस गीज़र की बॉडी काफी मजबूत होती है साथ ही यह आपको अच्छी कीमत पर भी मिल रही है। यह गीजर पानी को 50 से 60 सेंटीग्रेड तक गर्म करने का काम करता है। ये वॉटर गीजर आपको बाजारों में या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1,000 रुपये तक की कीमत पर आसानी से मिल जाएंगे।

Portable Geysers

इंस्टेंट वाटर गीजर – Instant Water Geyser

अगर आप इन वॉटर गीजर को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदते हैं। ऐसे में आपको इन पर रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिलती है। अगर आप सस्ता और अच्छा पोर्टेबल वॉटर गीजर खरीदना चाहते हैं। ऐसे में आप इन्हें सर्दी के मौसम में खरीद सकते हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles