HomeशॉपिंगElectric Blanket On Amazon: ठंड हो जाएगी छूमंतर, अमेजॉन...

Electric Blanket On Amazon: ठंड हो जाएगी छूमंतर, अमेजॉन की बेस्ट डील से खरीदिए इलेक्ट्रिक ब्लांकेट्स

Electric Blanket On Amazon: सर्दियों के मौसम में हम सभी को गर्माहट की जरूरत होती है। वहीं भारत के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए कई तरह के तरीके भी अपनाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है की स्वेटर जैकेट पहनने के बावजूद भी या फिर मोटी रजाई ओढ़ने के बावजूद हमें बहुत ठंड लगती है।

सर्दियों में इस्तेमाल करें इलेक्ट्रिक ब्लांकेट

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आपको इलेक्ट्रिक ब्लांकेट का इस्तेमाल करना चाहिए इस तरह से आप बिना ठंड लगे सर्दियों को इंजॉय Electric Blanket On Amazon कर सकते हैं। इस तरह के ब्लैंकेट आपको आरामदायक नींद ही नहीं बल्कि कई बीमारियों से भी बचते हैं क्योंकि ठंड के मौसम में सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां लगी रहती हैं अगर आप इस इलेक्ट्रिक ब्लांकेट का इस्तेमाल करती है तो आपको गर्माहट मिलेगी।

बेड साइज का इलेक्ट्रिक कंबल

अमेज़न का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक कंबल एक्सप्रेशन्स है जिसकी कीमत 2,699 रुपये है लेकिन इस पर 30% की छूट है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें कई कलर ऑप्शन हैं. यह सिंगल बेड इलेक्ट्रिक कंबल है लेकिन इसमें डबल बेड साइज का इलेक्ट्रिक कंबल भी उपलब्ध है।

साइज डबल बेड इलेक्ट्रिक कंबल

इस इलेक्ट्रिक कंबल की कीमत 4,998 रुपये है लेकिन फिलहाल यह 50% की छूट के बाद 2,499 रुपये में उपलब्ध है। इसका साइज डबल बेड का है और यह बैश कलर में उपलब्ध है। यह पूरी तरह से शॉकप्रूफ भी है और इसमें अत्यधिक गर्मी से सुरक्षा है। यह बहुत कम बिजली की खपत करता है और इसे चालू रखने से कमरे की नमी भी कम नहीं होती है।

रिप्लेसमेंट वारंटी

इस इलेक्ट्रिक कंबल पर सीधे 50% की छूट मिल रही है। इस कंबल की कीमत 1,999 रुपये है लेकिन डील में यह 999 रुपये में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कंबल में अलग-अलग साइज का भी विकल्प है। यह सिंगल बेड कंबल है और इसकी 5 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version