HomeशॉपिंगCheap Woolen Market in Delhi: दिल्ली की कड़ाके वाली...

Cheap Woolen Market in Delhi: दिल्ली की कड़ाके वाली ठंड से बचने के लिए, इन फेमस जगहों से करें गर्म कपड़ों की शॉपिंग

Cheap Woolen Market in Delhi: साल 2024 का दूसरा महीना शुरु हो चुका है। लेकिन पिछले दो दिनों से एक बार फिर राजधानी में ठंड बढ़ने लगी है। इस समय दिल्ली का तापमान पहाड़ों के तापमान को टक्कर देते हुए नजर आ रहा हैं। ऐसे में शरीर को ठंड से बचाए रखने के लिए गर्म कपड़े सबसे बेस्ट हैं। अगर आप भी अपने गर्म कपड़ों के नए कलेक्शन की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो दिल्ली के इन मार्केट्स (Cheap Woolen Market in Delhi) पर जरुर करें एक्सप्लोर। यहां आपको कई सारी अलग वेरायटी देखने को मिल सकती हैं। तो देखें दिल्ली की ये खास मार्केट्स।

तिलक नगर मार्केट

Tilak Market
Tilak Market

अगर आप वुलन‌ क्लाथस के नए कलेक्शन देखना चाहते हैं, तो तिलक नगर मार्केट सबसे बेस्ट है। यहां आपको अपने बजट के अकॉर्डिंग सभी रेंज में एकदम नए डिजाइन में ऊनी कपड़े मिल सकते हैं। यहां सबसे ज्यादा वुलन स्वेटर और जैकेट्स मिलती है। यहां आप मेट्रो की मदद से भी आ सकते हैं।

कमला नगर मार्केट

Kamla Nagar Market
Kamla Nagar Market

ऊनी कपड़े खरीदने के लिए आप दिल्ली की कमला नगर मार्केट में भी जा सकते हैं। आप पूरे हफ्ते में से किसी भी दिन यहां जा सकते हैं, केवल सोमवार को नहीं। क्योंकि उस दिन यह मार्केट बंद रहता है‌। इस मार्केट में आप स्वेटर, वुलन टोपी, जैकेट्स आदि कुछ भी एकदम लेटेस्ट डिजाइन में खरीद सकते हैं।

सदर मार्केट

Sadar Market
Sadar Market

यह दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट में से एक हैं। यहां आपको रेडीमेड ऊनी कपड़ों के साथ , सस्ती उन भी मिल सकती हैं। इस मार्केट में आपको मिलने वाले सामान का दाम 10 रुपए से लेकर 1000-2000 या उसे अधिक रेट में भी मिल सकता है। रेट कम होने के बावजूद यहां पर मिलने वाले सामान की क्वालिटी भी काफी बढ़िया होती है।

इंद्रलोक मार्केट

Inderlok Market
Inderlok Market

यह मार्केट ऊनी कपड़ों के लिए मशहूर है। यहां पर पूरे साल कभी भी ऊनी कपड़ों की शाॉपिंग करने आ सकते हैं। लेकिन यहां पर मिलने वाला ऊनी कपड़े और मार्केट के मुकाबले थोड़े ज्यादा मंहगे होते हैं। इसके अलावा आप यहां से बुनने वाली उन भी ले सकते हैं। इस मार्केट में आपको शॉल, स्टॉल और स्वेटर की काफी सारी वेरायटी देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Woolen Clothes: ऊनी कपड़ों में निकल गए है रोएं, तो इस तरह करें रिमूव लगेगा नए जैसा

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles