HomeशॉपिंगBest Shopping Market: साड़ी और लहंगे की खरीदारी के...

Best Shopping Market: साड़ी और लहंगे की खरीदारी के लिए बेस्ट है ये मार्केट, कीजिए पैसा वसूल शॉपिंग

Best Shopping Market: शादी हो या कोई भी फंक्शन, लहंगा महिलाओं की पहली प्राथमिकता रहता है। क्योंकि लहंगा एक ऐसा परिधान है जिसमें महिलाएं न केवल स्टाइलिश दिखती हैं बल्कि खूबसूरत भी लगती हैं। इसलिए आजकल बाजार में आपको हर तरह के लहंगे मिल जाएंगे। चाहे सिंपल लहंगा हो, हैवी लहंगा हो, ब्राइडल लहंगा हो या फिर डॉल डिजाइनर लहंगा। हालांकि, कई महिलाएं सिंपल लहंगे के साथ मल्टी कलर ब्लाउज और उसके साथ सिंपल दुपट्टा पहनना पसंद करती हैं।

शहर के अमहिया में एक दुकान है, जहां सस्ते दाम पर लहंगा और साड़ियां मिलती हैं, जिनकी क्वालिटी भी बेहतर होती है. दरअसल, यह दुकान थोक खरीदारी के लिए जानी जाती है। लेकिन, लोग यहां शादी की शॉपिंग करना भी पसंद करते हैं। रीवा में सस्ते दामों पर बेहतर खरीदारी के लिए अमहिया अर्जुन नगर मार्केट बिल्कुल उपयुक्त है।

सस्ते दामों पर करें सदियों और लहंगे की शॉपिंग

Best Shopping Market

ब्राइडल लहंगे और सूट

कपड़ा व्यवसायी दिलीप आसवानी ने बताया कि इस बाजार में कई डिजाइन के लहंगे और साड़ियों की वैरायटी मौजूद है. यहां आपको खास ब्राइडल साड़ियों से लेकर डिजाइनर लहंगे, ब्राइडल लहंगे और सूट कम कीमत पर मिलेंगे। इसके अलावा इस दुकान में डिमांड के मुताबिक कई तरह की ड्रेस भी मौजूद हैं। दिलीप ने बताया कि उनकी दुकान पर बनारसी, गुजराती, बंगाली, असमिया, उड़िया, दक्षिण भारतीय, महाराष्ट्रीयन साड़ियां उपलब्ध हैं।

Best Shopping Market

साड़ियों की कीमत 100 रुपये

दिलीप ने बताया कि यहां हम मध्यमवर्गीय परिवारों के ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देते हैं और दुकान में कई तरह की साड़ियां हैं. साड़ियों की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है, जो बाजार में उपलब्ध साड़ियों की कीमत से काफी सस्ती है। 1000 रुपये की कीमत वाली साड़ी यहां 500 से 600 रुपये में मिलती है, जो बाजार से सस्ती मानी जाती है। वहीं, 2000 रुपये तक की कीमत वाली साड़ियां 1000 से 1200 रुपये के अंदर उपलब्ध हैं.

Best Shopping Market

राजौरी गार्डन मार्केट

राजौरी गार्डन मार्केट ब्रांडेड कपड़ों के लिए मशहूर है। लेकिन राजौरी गार्डन का बाजार बहुत बड़ा है, जहां आपको हर फैशनेबल ड्रेस और एक्सेसरीज की दुकानें आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप डिजाइनर लहंगा खरीदना चाहती हैं तो राजौरी गार्डन के पास स्थित मार्केट में जा सकती हैं। यहां आपको हर कीमत पर खरीदने के लिए लहंगों की एक विस्तृत विविधता आसानी से मिल जाएगी। हालांकि। यह आपके बजट पर भी निर्भर करता है कि आपको किस तरह का लहंगा खरीदना चाहिए।

Best Shopping Market

चांदनी चौक बाज़ार

चांदनी चौक बाज़ार एशिया का सबसे बड़ा बाज़ार है। यहां आपको हर तरह के शादी के कपड़े जैसे लहंगा, लहंगा साड़ी, सूट, पंजाबी सूट आदि सस्ते दाम पर आसानी से मिल जाएंगे। इसलिए भारत के कई राज्यों से लोग खास तौर पर शादी की खरीदारी के लिए यहां आते हैं। यहां आपको हर रेंज में लहंगा, साड़ी, सूट आदि आसानी से मिल जाएगा। अगर आपका बजट 5 हजार रुपये है तो आप सही मार्केट में आए हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles