Homeट्रेंडिंगValentine Day's Special: बिजी शेड्यूल के चलते अपने पार्टनर...

Valentine Day’s Special: बिजी शेड्यूल के चलते अपने पार्टनर के साथ इस तरह करें वेलेंटाइन डे स्पेंड

Valentine Day’s Special: फरवरी महीने की शुरुआत होते ही वेलेंटाइन वीक भी स्टार्ट हो जाता है। कपल्स इस महीने का बड़ा बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती हे, जो पूरा 14 फरवरी तक मनाया जाता है। इस वीक को स्पेशल मनाने के लिए कई लोग किसी खास ट्रिप का प्लान‌ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों के पास इतना संज्ञेय नहीं होता है ऐसे में वह कुछ खास आइडियाज के साथ अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको ऐसे कुछ यूनिक टिप्स (Valentine Day’s Special) दिए जाएंगे। जिसकी मदद से आप उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।

मूवी नाइट

आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को स्पेंड करने के लिए मूवी नाइट का प्लान करें। आप चाहे तो बाहर थियेटर में जा सकते हैं या घर पर भी पूरा थियेटर जैसा बना सकते हैं। इस तरह से आप दोनों का बोर्ड स्ट्रॉन्ग होता है‌ और कुछ टाइम्स साथ में बिताने को भी मिलता है।

रुम डेकोरेशन

आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए उनके रुम को डेकोरेट कर सकते हैं। आप डेकोरेशन के लिए दोनों की फोटोस, गिफ्टस, फ्लॉवर्स और चॉकलेट्स आदि दे सकते हैं। इसे आपका पार्टनर काफी स्पेशल महसूस करेगा।

डेट नाइट

पूरा दिन काम में बिजी रहने की वजह से यदि आपके पास टाइम नहीं है, तो आप रात को अपने पार्टनर के साथ किसी डेट नाइट पर जा सकते हैं। इसमें आप कोई मूवी प्लान, शॉपिंग और डिनर तीनों को प्लान कर सकते हैं। लास्ट में थोड़ी देर आप लॉन्ग ड्राइव या वॉक कर सकते हैं। इस दौरान आप एक दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हैं जो रोज बिताना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

Tips: इसके अलावा आप अपने पार्टनर को गिफ्टस , उनकी स्पेशल डिश खुद से बनाकर दे सकते हैं‌। इसे वह काफी खुश हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Valentine Gift: वैलेंटाइन पर पार्टनर को देनी है यूनिक गिफ्ट? इन ट्रेंडिंग चीजों को सालों कर सकेंगे यूज

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles