HomeरिलेशनशिपRelationship Tips: रिश्ते में कभी ना खड़ी करें शक...

Relationship Tips: रिश्ते में कभी ना खड़ी करें शक की इमारत, गिर जाएंगी ईंटें खराब होगा रिश्ता

Relationship Tips: हर रिश्ते की एक बुनियाद होती है हम सब इसी बुनियाद के आधार पर रिश्तो से एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं लेकिन अगर इन्हीं रिश्तो में शक नाम की इमारत खड़ी हो जाए तो इस इमारत के ईंटें गिरने लग जाती है और हमारा रिश्ता टूट जाता है। वैसे तो हर एक रिश्ते में लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है जो कहीं ना कहीं छोटी-छोटी चीजों से जन्म लेता है जैसे टाइम ना देना Relationship Tips खुलकर बातें ना करना सम्मान ना देना सबसे बड़ी चीज हमेशा शक करना। इन सभी आदतों की वजह से हमारा प्यार टूट कर बिखर जाता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको शक ना करने की सलाह देंगे। अगर आप भी अपने रिश्ते को हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो इन सभी बातों का होना बहुत जरूरी है जो नीचे बताए गए हैं इससे आपके रिश्ते खुशहाल रहेंगे।

पार्टनर की इन बातों पर कभी ना करें शक

प्राइवेसी

अक्सर हम मानते हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते में गोपनीयता नहीं होनी चाहिए, लेकिन यह गलत है। हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी प्राइवेसी होनी चाहिए। जरूरी नहीं कि आपका पार्टनर हर वक्त आपके साथ रहे, आपको हर बात बताए, कुछ बातें पर्सनल भी होनी चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर को फोन पर बातें करते या कुछ छिपाते हुए देखकर संदिग्ध महसूस करते हैं तो ऐसा न करें।

ज्यादा न सोचे

अक्सर शादी के बाद लड़कियां अपने पति की दुनिया को ही अपनी दुनिया बना लेती हैं। अपने दोस्तों से कम बात करना, जिन चीज़ों से आपको ख़ुशी मिलती थी उन पर समय न देना, ये सब ग़लत है. जैसे आपके साथी का अपना समूह, अपना निजी स्थान होता है, वैसे ही आपका भी होना चाहिए। जब आप खुद को अन्य चीजों में व्यस्त रखेंगे तो आप ज्यादा सोचने से बचेंगे। कई बार ज्यादा सोचना भी शक का कारण बन जाता है।

मन में डर

ज्यादातर महिलाओं के मन में यह डर रहता है कि कहीं उनका पार्टनर उन्हें छोड़ न दे। इस वजह से भी उनके मन में शंका आती है. पार्टनर को किसी दोस्त या ऑफिसमेट से बात करते देख उनके मन में डर आने लगता है। इस डर को अपने मन से निकाल दीजिये. अपने आप मैं विश्वास करो। अपना महत्व समझें. अपनी तुलना किसी से न करें या अपने आप को कम न आंकें।

मन में शंका

अगर आपको अपने पार्टनर की किसी बात से परेशानी है, कोई ऐसी बात है जो आपके मन में संदेह पैदा करती है तो अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें। दिल की बातें दिल में रखने से भी दूरियां बढ़ जाती हैं। कई बार किसी छोटी-छोटी बात को लेकर आपके मन में कुछ सवाल आते हैं और उन सवालों पर बात न करने से आपके मन में शंका घर कर जाती है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles