Relationship Tips: किसी भी रिश्ते Relationship के शुरुआती दौर में तो प्यार Love का इजहार करना सबको अच्छा लगता है। लेकिन जैसे -जैसै समय बितता रहता है, दोनों के बीच प्यार कहीं-न-कहीं भटक सा जाता है। बेशक आप अपने पार्टनर Partners से बहुत प्यार करते हो, लेकिन काम में बिजी होने के चलते आप उन्हें वह समय और अटेंशन नहीं दे पाते हैं। जिस कारण से रिश्ते में नोंक झोंक और कई बार झगड़े तक बात पहुंच जाती हैं। अगर आपके रिश्ते में इस तरह की कोई परेशानियां आ रही हैं और आप चाहते हैं कि आपका रिश्ते समय के साथ और भी मजबूत रहें। तो यहां पर कुछ रिलेशनशिप टिप्स Relationship Tips दी गई हैं, जिसे आप अपने रिश्ते में अपना सकते हैं।
क्वालिटी टाइम करें स्पेंड
रिश्ते में अगर आपका पार्टनर अलग सा फील कर रहा हैं, तो रिश्ते में काफी एक खालीपन सा आने लगता है। जिसकी वजह से आगे चलकर आपको रिश्ता बोरिंग Boring लगने लगता है। ऐसे में आप पूरे दिन में से कुछ समय निकालकर अपने पार्टनर को अपना टाइम Quality time दें। साथ में बैठकर कोई मूवी Movie देखें या रात के समय वॉक पर जाएं। इसे आपका रिश्ता स्ट्रॉन्ग Strong होने लगता है।
मोटिवेट करें
रिश्ते को बैलेंसड Balanced रखने के लिए प्यार के अलावा आपके पार्टनर को करियर Career में भी साथ देना ज़रुरी है। आपको एक ऐसा पार्टनर चाहिए जो आपको हर समय मोटिवेट Motivate करें। इसे आपका आत्मविश्वास self-Confidence बढ़ता है। और वह आपके साथ खुलकर सभी इमोशन्स को अच्छे से एक्सप्रेस करता है।
पार्टनर को सरप्राइज दें
हर रिश्ते में दोनों पार्टनर उम्मीद रखते हैं कि उन्हें उनका पार्टनर सरप्राइज Surprise दें। अचानक से मिलने वाले सरप्राइज से पार्टनर काफी स्पेशल महसूस Special Feel करता है। और इसे रिश्ते में प्यार में बढ़ता है। आप भी अपनी लव लाइफ को इंट्रस्टिंग बनाने के लिए अपने पार्टनर को इस तरह के सरप्राइज गिफ्टस Surprise Gifts दे सकते हैं।
कहीं घूमने जाएं
ऑफिस के काम में इतना बिजी रहने की वजह से रोज कहीं घूमने जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में महीने में 2-3 बार किसी शार्ट ट्रिप पर जाने का प्लान करें। इसे आपका रिश्ता मजबूत होता है और दोनों के बीच प्यार भी बढ़ता है। आप अपने पार्टनर को सरप्राइज प्लान करके उनके किसी स्पेशल जगह पर जा सकते हैं।
कुकिंग करें
जिस दिन आपका ऑफ हो, उसे दिन अपने पार्टनर के लिए उनका फेवरेट खाना खुद अपने हाथों से बनाएं। घर पर ही केंडल लाईट डिनर का सेटअप तैयार करें। इसे आप दोनों का अच्छा महसूस होगा। इसके अलावा रोज सोने से पहले एक-साथ कॉफी पिएं।
कॉम्पलिमेंट देकर करें खुश
अपने रिश्ते को हमेशा नया जैसा बनाए रखने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ती है। जिसे आपका पार्टनर काफी खुशी और अपनी वैल्यू आपकी लाइफ में रियलाइज करता है। आप उन्हें हर छोटी-छोटी बातों पर कॉम्पलिमेंट दें। आखिर किसे अपनी तारीफ सुनना पसंद नहीं है। उनके कपड़े, उनके काम और उनके द्वारा की गई सभी कामों की तारीफ करें।
जरुरी तारीख को रखें याद
अक्सर एक रिश्ते में कुछ तारीख Important dates जैसे आपके पार्टनर का बर्थडे हो, या एनिवर्सरी। इन सभी तारीख को याद रखना बहुत जरुरी होता है। खासतौर से आदमी लोग इन चीजों को इतना जरुरी नहीं समझते हैं जिस कारण से उनकी पार्टनर काफी हर्ट फील करती है। यदि आप ऐसा करते हैं, तो अपनी इस आदत को बदलें। अन्यथा आपके रिश्ते में आगे चलकर यह चीजें बढ़ सकती हैं।
Tips: इन सबके अलावा अपनी पार्टनर की केयर करना और उसे इमोशनली सपोर्ट करना भी एक रिश्ते का जरुरी पार्ट है।
यह भी पढ़ें: Sign Of Dating a Wrong Partner: इन संकेतों से पता करें कि आप कर रहे हो एक गलत पाटर्नर को डेट