HomeरिलेशनशिपRelationship Tips: अटेंशन न मिलने के चलते कपल्स में...

Relationship Tips: अटेंशन न मिलने के चलते कपल्स में हो रहे हैं झगड़ें, तो फॉलो करें ये टिप्स

Relationship Tips: किसी भी रिश्ते (Relationship) को चलाने के लिए दोनों के बीच प्यार (Love) और अंडटस्टैंडिंग(Understanding) का होना जरुरी है। इसके अलावा आप अपने पार्टर के साथ कितना टाइम स्पेंड कर रहें है यह फैक्टर भी आपके रिश्ते के लिए बहुत जरुरी है। खासतौर से शादी होने के बाद कपल्स अपने-अपने काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें अपेन पार्टनरस के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका तक नहीं मिलता है। जिस कारण से उनके बीच में झगड़े और एक रिश्ते की मिठास खोने लगती है। रिश्ते को हमेशा एक जैसा बनाएं रखने के लिए यहां पर कुछ बातें बताई Relationship Tips जाएंगी, जिसे आपको अपने रिश्ते में अप्लाई करना चाहिए। ऐसा करने से आप दोनों के बीच विश्वास और प्यार दोनों बढ़ता हुआ ही नजर आएगा।

क्यों है क्वालिटी टाइम (Quality Time with partners) बिताना जरुरी

हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर के साथ कुछ समय एक- साथ बैठकर प्यार भरी बातें करें। पार्टनरस चाहते हैं कि उन्हें उनके स्पेशल पर्सन के एक अटेंशन (Attention) मिलें। जिसके वह हकरदार है। लेकिन आजकल इतना बिजी शेड्यूल (Busy Schedule) होने की वजह से कपल्स को भी आपस में बात करने का समय नहीं लगता है। थोड़ा समय मिलता है, तो इसे वह अपने फोन और सोशल मीडिया (Social Media) पर बिता देते हैं। उसके बाद थक कर वह वापस सो जाते हैं।

इन खास टिप्स को करें फॉलो Relationship Tips

अपने पार्टनर को कराएं स्पेशल फील

एक रिश्ते में बंधे लोग आपस में एक-दूसरे से काफी सारी उम्मीदें रखते हैं। वह चाहते हैं कि उनका पार्टनर उन्हें अपने बिजी शेड्यूल में कुछ समय निकाल कर उनसे बात करें। उनकी रोजाना जिंदगी में चल रहे चीजों की अपडेट्स लेते रहे हैं। ऐसा न होने पर वह थोड़ा अनवॉटेड (Unwanted) महसूस करने लगते हैं। इसलिए उन्हें थोड़ा खास फील (Special Feel) करना बहुत जरुरी है। दिन में थोड़ा समय निकाल कर उनसे बात करें। उनके स्पेशल दिनों में उन्हें सरपराइज दें। साथ में ब्रेकफास्ट करें। इन सब छोटी-छोटी चीजों से ही आपके पार्टनर खुश होते हैं और अच्छा महसूस करते हैं।

सोने से पहले करें बातें

आप पूरे दिन अपने-अपने कामों में बिजी होते हैं। इस वजह से बात करना काफी मुश्किल हो जाता है। तो आप पूरे दिन में कुछ टाइम फिक्स कर लें। जो केवल आप दोनों का ही हो। इसमें आप अपने सभी डिस्ट्रेक्शन को दूर करे दें। इस समय आप दोनों केवल अपनी बातें करें। पूरे दिन के बारे में पूछें। फिजिकली और इमोशनली दोनों तरह से अपने पार्टनर को सपोर्ट करें। इस दौरान आप कॉफी भी सकते हैं।

कहीं घूमने का करें प्लान

बिजी होने के वजह से पार्टनरस हर रोज कहीं घूमने नहीं जा पाते हैं। ऐसे में आप महीने में 1 बार कहीं बार घूमने जाने का प्लान (Trip) कर सकते हैं। इसे आपको आपना क्वालिटी टाइम मिलेगा। इसे आप दोनों को एक-दूसरे को और भी बेहतर समझ सकते हैं। साथ ही आप दोनों का माइंड भी काफी फ्रेश फील करेगा। इसके अलावा आप हफ्ते में एक बार बाहर लंच या डिनर में जा सकते हैं।

Tips: इन सबके अलावा अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो आप उनसे एडवाइस ले सकते हैं। उनके साथ अपनी परेशानियों को शेयर करें। इसे आपकी तकलीफ भी कम होगी और आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें : Tips After Breakup: ब्रेकअप के दर्द से उभरने के लिए इन बातों को अपनाएं, आप बनेंगी और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles