HomeरिलेशनशिपSign Of Dating a Wrong Partner: इन संकेतों से...

Sign Of Dating a Wrong Partner: इन संकेतों से पता करें कि आप कर रहे हो एक गलत पाटर्नर को डेट

Sign Of Dating a Wrong Partner: कोई भी रिश्ता तभी लंबे समय तक चलता है जब वह दोनों साइड से बड़ी ईमानदारी और प्यार से चल रहा हो। कई बार आप पहली नजर में देखकर किसी इंसान के साथ कनेक्ट कर उसे अपना बनाना चाहते हैं, परंतु रिश्ते में आने के बाद ही आपको उनकी सच्चाई के बारे में पता चलता हैं। किसी भी रिश्ते में थोड़े इश्यूज़ होना तो कॉमन बात है। लेकिन जब यही इश्यूज़ आगे चलकर सभी सीमाओं को क्रॉस करते हैं तो दोनों ही पार्टनर्स का एक रिश्ते में रहना और उसे चलाना मुश्किल हो जाता है। आज यहां आपको ऐसे कुछ टिप्स Tips बताए जाएंगे, जिसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि आप अपनी लाइफ एक गलत इंसान Sign Of Dating a Wrong Partner के साथ बिता रहे हैं।

इज्जत न करें

यदि आपका पार्टनर भी हमेशा आपको डांटते और हर बात पर आपका मजाक बनाते हैं। आपको वह रिस्पेक्ट नहीं देते हैं। आपकी वैल्यू को नहीं समझते हैं और आप यह बात जानते हुए भी उनके साथ एक रिश्ते में हो, तो आप अपने साथ गलत कर रहे हो। आपको इस रिश्ते Relationship Tips से खुद को फ्री कर देना चाहिए।

प्रेशर करना

अगर आपका पार्टनर आपको हर एक काम को अपने तरीके से करने के लिए दबाव देते हैं‌। हमेशा अपनी बात को ऊपर रखना, आपके हर काम पर रोक-टोक करना आदि। कोई भी इंसान रिश्ते में तभी रह सकता है जब वह मन से खुश हो। इस तरह के रिश्ते में कुछ समय बाद घुटन महसूस होने लगती है।

एंगर इश्यू

किसी भी इंसान को गुस्सा आना‌ लाजमी है। लेकिन हर छोटी-बड़ी बात पर गुस्सा आने वाले इंसान से एक समय के बाद दूरी बना लेना जरुरी होता है‌। कई बार गुस्सा इस हद तक बढ़ जाता है कि उसे काबू करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस तरह के नेचर वाले इंसान के साथ अपनी पूरी लाइफ स्पेंड करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि वह गुस्से में खुद और आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है।

ट्रस्ट ने करना

यदि किसी भी रिश्ते Relationship में विश्वास नहीं है तो यह रिश्ता बहुत कमजोर माना जाता है।‌ क्योंकि हमेशा साथ रहने के लिए एक-दूसरे पर विश्वास ज्ञोना बहुत जरुरी है। अगर आपका पार्टनर आपको हर थोड़ी देर बाद आप कहां हो, किसे बात कर रहे आदि चीजें पूछता रहें या आप पर शक करें। इसके अलावा आपको अपने हर एक्शन को पूरे विस्तार के साथ अपने पार्टनर को समझना पड़ता हैं तो आप एक गलत इंसान पर अपना समय और‌ प्यार बर्बाद कर रहे हो।

आपकी बात को न सुनें

अक्सर कई पार्टनर फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की ऐसे होते हैं, जो केवल अपनी बातों, विचारों को ही सही मानते हैं। सामने वाले (पार्टनर) की बातों को इग्नोर करना या उसे हर बात पर नीचा दिखाना आदि करते हैं। अगर आपका पार्टनर भी ऐसा कुछ करता हैं और आप प्यार करने की वजह से उनकी इस आदत को अवॉइड करते हैं, तो यह आप ग़लत कर रहे हो। आपको समय रहते ऐसे लोगों से अलग हो जाना चाहिए।

Tips: इसके अलावा यदि आपके पार्टनर के पास पूरे दिन में एक-आधा घंटा आपके साथ बिताने का समय नहीं मिल पा रहा है। वह रोजाना कोई नई वजह बताकर आपको इग्नोर करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Tips After Breakup: ब्रेकअप के दर्द से उभरने के लिए इन बातों को अपनाएं, आप बनेंगी और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version