HomeरिलेशनशिपRelationship Advice For Long Term: रिश्ते को लॉन्ग ट्रम...

Relationship Advice For Long Term: रिश्ते को लॉन्ग ट्रम तक चलाने के लिए ऐसे करें वर्क, ध्यान रखें ये बातें

Relationship Advice For Long Term: किसी भी रिस्ते को चलाने के लिे दोनों तरफ से उसमें सहयोग देना जरुरी है। रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए दो फैक्टर बेहद जरुरी हैं और वह हैं विश्वास और प्यार। यदि किसी भी रिश्ते में इन दोनों में एक भी चीज मिसिंग हैं, तो आपके रिश्ते में कई तरह की प्रॉब्लमस आने लगती हैं। इसके अलावा भी ऐसे कई सारी चीजें हैं , जो एक रिश्ते में होना जरुरी है क्योंकि यह बात तो हम सभी जानते हैं कि एक रिश्ते में बनाने में जितना ज्यादा समय लगता है ठीक उतना ही कम समय रिश्ते को टूटने में लगता है. आज इस आर्टिकल में आपको ऐसी कुछ रिलेश्नशिप से जुड़ी एडवाइस (Relationship Advice For Long Term) दी जाएगी, जिसका आपको अपने रिश्ते में ख्याल रखना बहुत जरुरी है।

अपने पार्टनर की इज्जत करना

कोई भी रिश्ते का आदार होता है सम्मान। यदि आप दोनों के बीच में प्यार नहीं है , तो समय के साथ वह अपने आप होने लगता है, परंतु यदि आपके रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति रिस्पेक्ट नहीं है, तो वह आका रिश्ता किसी भी समय टूट सकता है। अगर ाप अपेन पार्नर की इज्जत नहीं करते हैं , दूसरों के सामने हर समय उनका मजाक उड़ना आदि चीजें बहुत गलता है। क्योंकि हर किसी को अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट बहुत पसंद होती है। अगर आप अपने पार्टन री इज्जत नहीं करोगे, तो वह भी एक समय के बाद आपकी इज्जत करना खुब-बा-खुद छोड़ देगा।

पार्टनर को कंफर्टेबल महसूस करना

अगर आपका पार्टनर आपके सामने एकदम कंफर्टेबल महसूस करता है, तो आपका रिस्ता अक सही ट्रेक पर चल रहा है। क्योंकि जिसके साथ आप अपनी पूरी लाइफ स्पेंड करने की सोच रहे हैं और उसके सामने आप अपनी कोई भी फीलिंग्स और इमोशनस को खुल के शेयर नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके लिए यह पार्टनर और रिश्ता बेस्ट नहीं है। दोनों के बीच में एक-दूसरों के लेकर अंंडरस्टेंडिंग होना बहुत जरुरी है।

एक-दूसरो को मोटिवेट करना

अगर आप अपने पार्टनर की हर छोटी बातों पर उनके ऊपर गुस्सा करने लगते हैं, तो आपकी इन्हीं आदतों के चलते यह रिश्ता बहुत ही जल्द खत्म हो सकता है। अगर आप भी अपने रिश्ते को सालों साल चलना चाहते हैं, तो कभी भी इस तरह की गलती न करें। अपने पार्टनर को हमेशा मोटिवेट करें। इस तरह आप दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा खुश रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: एक्स के साथ करना चाहती है पैचअप, तो जरूर करें ये काम

 

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles