HomeरिलेशनशिपपेरेंटिंगSigns Your Kids needs More Attention: अगर आपका बच्चा...

Signs Your Kids needs More Attention: अगर आपका बच्चा भी करता है इस तरह का बर्ताव, तो‌ पेरेंट्स दें उन्हें थोड़ी एक्स्ट्रा अटेंशन

Signs Your Kids needs More Attention: सभी पेरेंट्स Parents अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। उनके लिए उनके सभी बच्चे एक समान होते हैं, परंतु जरुरी नहीं सभी बच्चों का व्यवहार भी अपने पेरेंट्स के प्रति एक जैसा हो। आजकल के इतने बिजी समय में पेरेंट्स अपने काम में इतना ज्यादा बिजी होते हैं कि की बार वह चाहते हुए भी अपने बच्चों को‌ प्रोपर समय नहीं दे पाते हैं या काफी कम देते हैं।

बड़े बच्चे इस बात को थोड़ा समझते हैं, परंतु छोटे बच्चों को इस तरह की बात समझने में काफी समय लगता है।और जब उन्हें अपने पेरेंट्स की पूरी अटेंशन नहीं मिलती है, तो वह कुछ अलग बर्ताव करना शुरू कर देते हैं‌। इस आर्टिकल में आपको जाननें को मिलेगा कि किस तरह का बर्ताव कर आपका बच्चा (Signs Your Kids needs More Attention) आपसे मांग रहा है ज्यादा अटेंशन।

आपके न दिखने पर रोना

अगर आपका बच्चा थोड़ा ज्यादा सेंसिटिव और इमोशनल है, तो वे यह उम्मीद करते हैं हर जगह आप उनके आसपास हो। यदि आप थोड़े समय के लिए भी उनसे दूर हो जाते हैं, तो वह रोने लगते हैं। और चाहते हैं कि आप हर समय उनके साथ ही रहें।

नेगेटिव बातें बोलना

जब बच्चों के आसपास उनके पेरेंट्स नहीं होते हैं, तो वह अपने दिमाग में कोई न कोई विचार बनाते रहते हैं। जिसमें से ज्यादातर नेगेटिव Negative ही होते हैं। इतना ही नहीं वह कई बार गुस्से में आकर उन्हीं गलत बातों को बोल भी देते हैं। लेकिन अगर पेरेंट्स उनके साथ रहते हैं, तो इस तरह का व्यवहार नहीं करते हैं।

अपने सीबलिंग्स से चिढ़ना

जब घर में छोटा बच्चा (New baby born name) आता है, तो उसे बड़े बच्चे को मिलने वाली सारी अटेंशन छोटे को मिलने लगती हैंं। जिसे बड़े बच्चे में जलन की भावना पैदा होने लगती हैं। ऐसे में वह अपने छोटे भाई -बहन से लड़ने लगता है। इस टाइम आपको उसकी फीलिंग्स को भी समझना बहुत जरूरी है।

बातों का बतंगड़ बना

कुछ बच्चों को जब अपने पेरेंट्स का पूरा ध्यान नहीं मिलता है, तो वह हर छोटी-छोटी बातों पर कुछ ज्यादा ही रिएक्ट करने लगते हैं। उनका यह करने के मकसद केवल‌ अपने पेरेंट्स का अटेंशन अपनी तरफ खींचना होता है।

Tips: इन सब के अलावा कई बार वह हर बात पर लड़ना, चीजों को फेंकना‌ भी शुरु कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Things Parents Should keep In Mind: पेरेंट्स भूलकर भी न‌ करें ये गलतियां, बाद में हो सकता है पछतावा

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles