HomeरिलेशनशिपपेरेंटिंगRepublic Day Function: गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों...

Republic Day Function: गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को खास तरह से तैयार करके भेजें स्कूल, यहां मिलेगा आइडिया

Republic Day Function: 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है इस दिन को लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं इतना ही नहीं इस दिन खास कार्यक्रम भी किए जाते हैं स्कूल की बात करें तो बच्चे इस दिन अलग-अलग अंदाज में तैयार होकर स्कूल जाते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को खास तरीके से तैयार करना चाहती है तो नीचे दिए गए इतिहास फॉलो कीजिए। Republic Day Function बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस का दिन बहुत खास होता है क्योंकि स्कूल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें बच्चे हिस्सा लेते हैं। कई स्कूलों में इस दिन फैंसी ड्रेस कंपटीशन भी रखा जाता है अगर आप भी अपने बच्चों को अलग तरह से तैयार करना चाहती है तो इस आर्टिकल में अलग-अलग तरह के आईडियाज भी दिए गए हैं।

बच्चों को इस तरह करें तैयार

Republic day 2024 fancy dress competition trendy outfit ideas for kids

सफेद रंग की फ्रॉक

आप अपनी बेटी को इस तरह से सफेद रंग की फ्रॉक पहना सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें हाथों में तिरंगे रंग वाली चूड़ी पहनाएं।

Republic day 2024 fancy dress competition trendy outfit ideas for kids

सफेद रंग का कुर्ता

आप अपने बेटे को इस तरह सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहनाकर स्कूल भेज सकते हैं। इसके साथ ही लुक को पूरा करने के लिए उसी तरह से तिरंगे को भी लगाएं।

Republic day 2024 fancy dress competition trendy outfit ideas for kids

स्वतंत्रता सेनानी

आप अपने बच्चे को स्वतंत्रता सेनानी की तरह कपड़े पहना सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी ड्रेस आसानी से मिल जाएगी। इसे पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा टोपी पहने।

Republic day 2024 fancy dress competition trendy outfit ideas for kids

आर्मी ड्रेस

अगर आपके बेटे को भारतीय सेना पसंद है या आपके परिवार से कोई सेना में है तो आप उसे इस तरह की आर्मी ड्रेस पहनाकर स्कूल भेज सकते हैं। यह देखने में भी काफी अलग लगेगा.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles