HomeरिलेशनशिपपेरेंटिंगParents Relationship With Children: बच्चों के बेहतर कल के...

Parents Relationship With Children: बच्चों के बेहतर कल के लिए पेरेंट्स इस तरह करें आपस में बर्ताव

Parents Relationship effects on Children: बच्चा चाहे छोटा हो या बड़ा, उसके लिए उसके पेरेंट्स हमेशा जरुरी होते हैँ। पेरेंट्स अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। वहीं दूसरी और पेरेंट्स का आपस में एक दूसरे के साथ कैसा रिश्ता है इसका असर भी बच्चे के मानसिकन स्थिती को असर Parents Relationship effects on Children करता है। अगर घर का वातावरण पॉजिटिव (Positive Impact) है, तो बच्चे का व्यवहार ही ऐसा होगा। अन्यथा यदि घर में बच्चा केवल लड़ाई-झगड़ा देखते है, तो उसके दिमाग में केवल वैसी ही नेगटिव (Negative) बातें घूमती रहती हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसी बातें बताई जाएगी, जिसका सीधा इम्पेक्ट बच्चे के भविष्य या फ्यूचर (Future) में देखने को मिलता है।

यह भी पढे़ं : Tips After Breakup: ब्रेकअप के दर्द से उभरने के लिए इन बातों को अपनाएं, आप बनेंगी और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग

एक-दूसरे की करें इज्जत Parents Relationship

पेरेंट्स को आपसे में एक-दूसरे की इज्जत करनी चाहिए। यहीं देखकर बच्चे भी अपने पेरेंट्स की इज्जत और आदर करना सीखते हैँ। अगर दोनों में से कोई भी एक पार्टनर दूसरे का अनादर करता है, तो वहीं चीजें बच्चें भी सीख लेते हैं। बाद में ठीक उसी प्रकार व्यवहार करते हैं। यदि कभी आपस में झगड़ा हो तो कोशिश करें अकेले में ही सुलाझाएं।

सबके लिए एक समान तय करें नियम Parents Relationship effects on Children

हर घऱ के अपने कुछ रुल्स एण्ड रेगुलेशन्स (Rules and Regulations) होते हैं। जिसका घर में रह रहें सभी मेंबरस (Members) का फॉलो करना जरुरी होता है। ऐसा करने से बच्चे के मन में किसी को लेकर कोई गलतफगहमी नहीं होती है। और बच्चे घर में बने नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्त्साहित (Motivate) होते हैं।

दूसरों से न करें कम्पेयर (effects on Children)

कभी भी अपनी तुलना दूसरों से न करें। और न ही बुराई करें। यदि बच्चा आपको ऐसा करते हुए देखता हैं, तो वह भी इन्हीं चीजों को अपनाने लगहता है। कि छोटी उम्र में बच्चे अपने पेरेंट्स को अपना रोल मॉडल समझते हैं। यहां तक कि अपने बच्चों की तुलना भी दूसरों से नहीं करनी चाहिए। इसे बच्चे के मन में हीन भावना पैदा होने लगती है। जिसे आगे चलकर कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैँ।

बच्चों के साथ बिताएं टाइम (Spend Quality Time)

पेरेंट्स और बच्चों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपस में एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए। आजकल के बिजी लाइफस्टाइल के वजह से टाइम मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप पूरे दिन में से केवल 10 मिनट भी समय निकाल कर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। पूरे दिन के दिनचर्या को आपस में शेयर करें। ऐसा करने से रिश्ता और भी स्ट्रॉन्ग होता है।

Tips: Parents Relationship effects on Children बच्चों के दिमाग को बेहतर और कॉन्फिडेन्ट बनाने के लिए उनके सामने थोड़ी कॉम्पिटेटिव बातें करनी चाहिए। इसे उनके सोचेन-समझने और फैसले लेने की क्षमता बढ़ती है।

यह भी पढ़ें :Hotel Booking Tips: अगर ट्रिप को बनाना है बेस्ट, तो होटल बुक करते समय इन बातों पर दे ध्यान

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version