HomeरिलेशनशिपपेरेंटिंगParenting Tips: बच्चों के दिमाग को तेज करने के...

Parenting Tips: बच्चों के दिमाग को तेज करने के लिए पेरेंट्स उन्हें कराएं ये एक्टिविटीज

Parenting Tips: हर पेरेंट्स Parents चाहते हैं कि उनका बच्चा Child बड़ा होकर एक अच्छा और कामयाब इंसान बने। इसके लिए वह अपने बच्चों को हर वह स्किल्स Skills और आदतें Habits सिखाते हैं, जो उनकी लाइफ life में बहुत जरुरी है। वैसे तो बच्चा अपनी उम्र के हिसाब से सभी चीजें खुद-ब-खुद सीख लेता है, परंतु जो अच्छी आदतें पेरेंट्स उन्हें छोटी उम्र में सिखाते हैं, वह बच्चे बड़ी आसानी से ग्रेब कर लेते हैं। अच्छी आदतों को सीखने से बच्चों को दिमाग का डेवलपमेंट Development तो होता ही है, लेकिन साथ में उनकी पर्सनेलिटी पर भी काफी बढ़िया असर पड़ता है। आज इस आर्टिकल में ऐसी कुछ एक्टिविटीज या आदतें बताई जाएगी, जिसे हर एक पेरेंट्स Parenting Tips को अपने बच्चे को सिखानी चाहिए।

बेसिक मैथ्स सिखाना Skills For Children

Basic math calculations
Basic math calculations

कुछ बच्चों को बचपन‌ से ही मैथ्स पढ़ना पसंद नहीं होता है। ऐसे में पेरेंट्स Good Parenting को बचपन से ही अपने बच्चों को गेम्स के माध्यम से बेसिक मैथ्स Math Calculations सिखानी चाहिए।‌ इसे बच्चा खेल के जरिए चीजों को आसानी से सीख लेता है। इसे दिमाग भी शार्प होता है।

Chess और Puzzel जैसे माइंड गेम्स Good Parenting

Chess and Puzzel
Chess and Puzzel

बच्चों को गेम्स खेलना बहुत अच्छा लगता है। छोटी उम्र में वह अपना ज्यादा समय गेम्स खेलने में भी बिताते हैं‌ ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों को दिमाग से खेलने वाली गेम्स जैसे चेस, पजल और बिजनेस आदि खेलनी सिखानी चाहिए। इसे बच्चों का माइंड काफी तेज होता है जो उनकी पर्सनेलिटी के लिए काफी अच्छा है।

वीडियोज दिखाएं For Sharp Memory

Videos
Videos

बच्चों को बचपन में विडियोज देखना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आप उन्हें अच्छी-अच्छी मोरल सांइस और इतिहास से जुड़ी चीजों को वीडियो के माध्यम से दिखाएं। बच्चों वीडियो में दिखाई गई चीजों को लंबे समय तक याद रखते हैं। ऐसा करने से बच्चों की याददाश्त तेज होती हैं।

लोगों से करें प्यार से बात Good Parenting

बच्चों को बचपन से लोगों के साथ किस तरह की बातें करनी चाहिए उसके बारे में बताते रहना चाहिए। इसे आपके बच्चे की बड़े होकर कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनेलिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसके साथ आप अपने बच्चों को एक्स्ट्रा लेंगुएज भी सीखा सकते हैं।

Tips: इन सबके अलावा आपको अपने बच्चों को दूसरों को मोटिवेट करना और डांस करना आदि भी सीखा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कम उम्र से ही अपने बेटों में डालें ये आदतें, आगे नहीं होगी दिक्कतें

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles