HomeरिलेशनशिपपेरेंटिंगParenting Tips: अगर आप चाहते हैं कि बच्चे मन...

Parenting Tips: अगर आप चाहते हैं कि बच्चे मन आपकी बात तो पैरेंट्स पहले खुद में करें ये बदलाव

Parenting Tips: अक्सर ऐसा होता है कि जब हम अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं, तो वह हमारे साथ अपनी चीज शेयर करने लग जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अपनी बातों को छुपाते भी हैं। रोल मॉडल बनने में कई बार पेरेंट्स प्रेशर में कई गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से बच्चों की नजरों में उनकी वैल्यू गिर जाती है। बच्चे तो वैसे भी अपने माता-पिता के लिए Parenting Tips लाडले होते हैं जिनके रोल मॉडल माता-पिता ही होते हैं कई माता-पिता ऐसे होते हैं जो बच्चों के सामने परफेक्ट बनने के चक्कर में कई गलतियां कर बैठते हैं।

पेरेंट्स सुधारें अपनी ये गलतियां

आपकी यह आदते अच्छी हो या बुरी बच्चों के व्यवहार के लिए पेरेंट्स ही जिम्मेदार होते हैं बच्चे अपने पेरेंट्स को ही देखकर चीज सीखते हैं। कई बार माता-पिता बच्चों से फ्रैंक होने के चक्कर में कुछ ऐसी बातें भी भूल जाते हैं जो कि बच्चों के लिए सही नहीं होती है यहां हम पेरेंट्स के द्वारा की गई गलतियों का जिक्र करेंगे जिसे आपको नहीं दोहराना चाहिए।

Parenting Tips

बच्चों की बातों को दे अहमियत

बच्चों के मन में कई सवाल उठते हैं और उन्हें तुरंत जवाब चाहिए होता है। लेकिन कई बार जब माता-पिता के पास बच्चों के सवालों के जवाब नहीं होते तो वे उन्हें नजरअंदाज करने लगते हैं। आपकी ये आदत बच्चों को बुरी लग सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इस स्थिति में अपने बच्चों को प्यार से संभालें और उनके सवालों का समझदारी से जवाब दें।

Parenting Tips

अनुशासन दोनों के लिए जरूरी

अनुशासन और नियम न केवल बच्चों के लिए बल्कि आपके लिए भी महत्वपूर्ण हैं। यह जरूरी नहीं है कि जब बच्चे गलती करें तो आप उन्हें डांटें और जब आप खुद गलती करें तो अपनी गलती स्वीकार न करें। ऐसे में आपके बच्चे के मन में आपके प्रति गुस्से की भावना उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अगर आपसे कोई गलती हो जाए तो आपको अपने बच्चे के सामने उस गलती को स्वीकार कर लेना चाहिए, इससे आपको अपने बच्चे का विश्वास जीतने में मदद मिलेगी और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगा।

Parenting Tips

गंभीर माहौल बनाए रखें

कुछ लोग अपने घर में हमेशा गंभीर माहौल बनाए रखते हैं जिसके कारण बच्चे अपने माता-पिता से बात करने में झिझक महसूस करते हैं और अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं। कुछ घरों में पिता अपने बच्चों से खुलकर प्यार नहीं करते क्योंकि वे गंभीर रहते हैं। इससे बच्चों का अपने पिता के साथ रिश्ता खराब होने लगता है। बल्कि आपको अपने बच्चों को बचपन से ही प्यार और दुलार से बड़ा करना चाहिए ताकि बुढ़ापे तक आपके बीच प्यार बना रहे।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles