Good Parenting Tips: पेरेंट्स (Parents) अपने बच्चों (kids) की लाइफ में एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं। बच्चों के नजरिएं से उनके पेरेंट्स उनके असली हीरो और रोल मॉडल (Role Model) होते हैं। वह उन्हें देखकर ही बड़े होते हैं। और अधिकतर चीजें उन्हीं से सिखते हैं। कम उम्र में बच्चों के लिए कोई भी चीज़ को अपनाना ज्यादा आसान होता है बड़ी उम्र की तुलना में। लेकिन कुछ चीजें बच्चे अपनी उम्र के मुताबिक ही समझ में आती हैं। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों को कुछ बातें सिखानी (Good Parenting Tips) उनके एक अच्छे इंसान बनने के लिए बेहद जरुरी हैं। आइए यहां आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में आपको जाननें को मिलेगा।
खुद से प्यार करना सिखाएं
पेरेंट्स को अपने बच्चों को यह बात समझानी और सिखानी जरुरी है कि वह अपने आप से प्यार (Love) करना सीखें। उन्हें कभी किसी और के नजरिए से अपने आप को परखने की कोई भी आवश्यकता नहीं हैं। उन्हें अपने ऊपर पूरा आत्मविश्वास (Self-confidence) होना चाहिए। इसके लिए उनके बच्चें कभी कोई गलती करें तो, पेरेंटस को उन्हें प्यार से समझाकर मोटिवेट (Motivate) करना चाहिए। उन्हें यह बात समझाएं कि बाहरी रुप की सुंदरता से कोई मतलब नहीं होता है। आप जैसे हो अपने आप को एक्सेपट करना सीखें। तभी बाकी लोग भी ऐसा करेंगे । अन्यथा वह भी आपकी इज्जत (Respect) नही करेंगे।
सोशल लाइज (Socialize) करना सिखाएं
कुछ बच्चों को अकेले रहने की बहुत आदत होती है। ऐसे में यदि कोई बाहर का इंसान घर में आता है, तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। वह किसी से भी मिलना जुलना Socialize पसंद नहीं करते हैं। जो कभी न कभी उनके लिए बुरा हो सकता है। तो पेरेंट्स को उन्हें यह बात समझानी जरुरी है कि लोगों से मिलना-जुलना उनके लिए जरुरी हैं।
दूसरों की हेल्प करना सिखाएं Good Parenting Tips
पेरेंट्स को अपने बच्चों को यह बात बचपन से सिखानी चाहिए कि जरुरतमंदों की मदद (Help needy people) करना चाहिए। उन्हें यह बात बतानी आवश्य है कि किसी की मदद करने से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। ऐसा करने से आपके अंदर इंसानियत (Kindness) की भावना आने लगती हैं।
दूसरों की रिस्पेक्ट करना सिखाएं
पेरेंट्स को अपने बच्चों को यह सिखाना जरुरी है कि दूसरों की रिस्पेक्ट ( Respect) करें। चाहे कोई छोटा हो या बड़ा दूसरों को इज्जत देना अच्छी बात होती है। इससे आपकी वैल्यू (value) भी लोगों के बीच में बढ़ती हैं। बड़ों को देखकर उन्हें ग्रीट (greeting) करना, अपने से छोटे से प्यार से बात करना आदि। उनके दिमाग में कभी किसी को लेकर गलत धारणा नहीं बनानी चाहिए। वरना फिर वह उसी प्रकार से लोगों के साथ बर्ताव करना सीख जाते हैं।
Tips: इन सबके अलावा पेरेंट्स को अपने बच्चों को पैसे (money) और टाइम (Time value) की वैल्यू करना भी बहुत जरुरी है। यदि वह इनकी वैल्यू नहीं करते हैं, तो उन्हें कई तरह की प्रॉब्लमस को फेस करना पड़ सकता है।