HomeरिलेशनशिपपेरेंटिंगDifficult Parenting Tips: पैरेंटिंग करते समय इस तरह का...

Difficult Parenting Tips: पैरेंटिंग करते समय इस तरह का बर्ताव भूलकर भी न करें अपने बच्चों के साथ

Difficult Parenting Tips: पैरेंट्स के लिए उनके बच्चे सबसे प्यार और अलग होते हैं। पैरेंट्स उनकी सभी जरुरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार रहते हैं। साथ ही पैरेंट्स अपने बच्चों के फ्यूचर को लेकर भी बहुत ज्यादा सतर्क रहते हैं। ऐसे में वह कई बार अपने बच्चों के साथ न चाहते हुए थोड़ा बुरा व्यवहार कर देते हैं, जिन्हें वह बेशक करते अनजानें में हैं, परंतु बताने पर वह काफी गुस्सा भी हो जाते हैं। यह समस्या आजकल सभी पैरेंट्स में देखने को मिल सकती हैं। तो चलिए जानें किस तरह का व्यवहार पैरेंट्स न करें (Difficult Parenting Tips) अपने बच्चों के साथ।

पढ़ाई का बोझ न डालें

बच्चों के लिए पढ़ना -लिखना बहुत जरुरी है। इस बात से सहमत हैं, परंतु पढ़ाई को लेकर बच्चों के हर समय प्रेशर में रखना यह बहुत गलत बात है। जानें -अनजानें इस तरह का बर्ताव हर पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ करते हैं। वह अपने बच्चों के करियर के प्रति इतने ज्यादा अलर्ट रहते हैं कि वह उनका बचपन भी उन्हें सही तरह से जीने एंज्वॉय नहीं करने देते हैं। वह जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, आप उन्हें केवल गाइड और सपोर्ट करें। कभी भी उनके ऊपर अपनी इच्छा न डालें।

हर बात पर बच्चों को न डांटे

पैरेंटिंग करना बहुत मुश्किल काम है। यह कभी खत्म नहीं होता है। बच्चों को डिसीप्लीन में रखना बहुत जरुरी होता है और इसकी शुरुआत बच्चों के घरों से ही होती है। बच्चों को उनकी गलती होने पर डाटना बहुत जरुरी है, लेकिन हर छोटी -छोटी बातों पर उन्हें डांटना बहुत गलता है। इसे आपका और आपके बच्चों का रिश्ता काफी खराब होने लगता है। वह आपसे बातें छुपाने लगता है क्योंकि उनको लगता है कि पैरेंट्स उन्हें हर बात पर केवल डांटते हैं। तो भूल भी कर ऐसा नहीं करना चाहिए।

बच्चों को प्यार दें

बच्चों का व्यवहार पूरी तरह से उनके पैरेंट्स द्वारा हुई पैरंटिंग पर बहुत निर्भर करता है। बच्चों की अपने पैरेंट्स से बहुत ज्यादा उम्मीदें होताी हैं। यदि पैरेंट्स उन उम्मीदों को पूरा नहीं करते हैं, तो बच्चे काफी ज्यादा हर्ट होते हैं, खासतौर से छोटी उम्र के बच्चे। बच्चों के अपने पैरेंट्स से केवल प्यार और सपोर्ट चाहिए होता है, तो अपने बच्चों से खुलकर प्यार करें।

यह भी पढ़ें: How To Make Kids Mentally Strong: दिमागी तौर पर बच्चों को मजबूत बनाने के लिए पैरेंट्स सिखाएं ये आदतें

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version