HomeरिलेशनशिपपेरेंटिंगChristmas 2023: अपने बच्चों को बना रही है सांता...

Christmas 2023: अपने बच्चों को बना रही है सांता क्लॉज, तो इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Christmas 2023: क्रिसमस का फेस्टिवल आने ही वाला है यह त्यौहार सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं होता है, बल्कि बच्चों के लिए भी काफी एक्साइटमेंट वाला फेस्टिवल होता है इस दिन बच्चे काफी मस्ती करते हैं। वहीं अगर पैरेंट्स भी अपने बच्चों को 25 दिसंबर के दिन सांता क्लॉज बना रहे हैं तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बच्चों के मन में कई दिन पहले से ही क्रिसमस Christmas 2023 को लेकर एक्साइटमेंट रहती है वह दूसरों को टॉफी चॉकलेट अन्य तरह के गिफ्ट देते हैं वही बाजार में भी सांता की ड्रेस मिलना शुरू हो जाती है। अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर अपने बच्चों को सांता बना रही है तो आपको सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को ड्रेस पहनाएं।

इन बातों का रखें ध्यान

पहनाएं भरपूर कपड़े

अगर आप क्रिसमस के मौके पर अपने बच्चों को सांता क्लास बना रही है तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सर्दियों का ध्यान जरूर रखें जब भी अगर आप बच्चों को सांता के कपड़े पहना है तो वह थोड़े गरम होने चाहिए। इसके अलावा आप मार्केट में बच्चों को भी साथ लेकर जाएं ताकि वह अपनी पसंद से और आप उनकी साइज के हिसाब से कपड़े को ले सके। कई बार ऐसा होता है की मां अपने बच्चों के लिए कपड़े का एक साइज बड़ा खरीदें हैं, ताकि वह अगले साल तक भी काम आए तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है इससे पूरा लुक खराब हो जाता है।

Read More: Christmas फेस्टिवल को बनाएं यादगार, Noida की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर बनाएं घूमने का प्लान

सांता क्लॉज के कपड़े

क्रिसमस के दौरान ठंड बढ़ जाती है इसलिए बच्चे को सांता क्लॉज के कपड़े पहनाने से पहले उसे अंदर गर्म कपड़े जरूर पहनाएं। हालाँकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी पहन रहे हैं वह अच्छी तरह से ढका हुआ होना चाहिए। बच्चे की भीतरी आस्तीन बाहर से दिखाई नहीं देनी चाहिए। दरअसल, बच्चे के अंदरूनी और भीतरी कपड़ों से बच्चा थोड़ा नंगा दिखेगा। अगर ऐसा नहीं है तो आप पैडिंग के जरिए उसे असली सांता जैसा लुक दे सकते हैं।

काली बेल्ट

यह एक ऐसा कदम है जिसे माताएं अक्सर भूल जाती हैं। अगर आप बच्चे को सांता बना रहे हैं तो वह बिल्कुल असली दिखना चाहिए। इसके लिए उन्हें बड़ी काली बेल्ट और काले चमकदार जूते पहनाना न भूलें। आप चाहें तो इसके साथ सफेद रंग के दस्ताने भी पहन सकते हैं। तभी वह सांता जैसा दिखेगा.

सैंटा दाढ़ी

वैसे तो बच्चे देखने में बहुत प्यारे होते हैं लेकिन जब आप बच्चे को सांता का गेटअप दे रहे हों तो छोटी से छोटी बात पर ध्यान दें। सांता की दाढ़ी की तरह. आजकल बाजार में सफेद रंग की सैंटा दाढ़ी अलग से उपलब्ध है, जिसे आप बच्चे के चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको इसे चिपकाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें रबर लगा होता है.

टोपी

क्रिसमस के लिए बच्चों को सांता की तरह तैयार करना है तो टोपी का खास ध्यान रखना होगा बच्चों की पसंद से टोपी को खरीदिए और इसके अलावा जब बात सांता के लुक की हो तो हम टोपी को कैसे भूल सकते हैं? आप बच्चे को बाजार में मिलने वाली सांता पॉम पॉम कैप पहनाएं। साथ ही एक छोटा लाल रंग का बैग जिसमें अन्य बच्चों के लिए उपहार हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version