HomeरिलेशनशिपLong Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर भारी पड़ती...

Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर भारी पड़ती है ये गलतियां, रिश्ते पर पड़ता है असर

Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल एक दूसरे से दूर रहते हैं कई बार ऐसा होता है की दूरी इतनी ज्यादा होती है कि दोनों अलग-अलग देश में रहते हैं। इस तरह से कपल कई महीना और सालों तक एक दूसरे से मिल नहीं पाते जिसके कारण काफी Long Distance Relationship परेशानियां आती है क्योंकि दोनों एक दूसरे के साथ नहीं होते एक दूसरे के पास नहीं होते। इस तरह से कम्युनिकेशन गैप होता है फोन पर इमोशंस बयान नहीं हो पाए जिसके कारण रिलेशनशिप खतरे में आ जाता है। आज हम आपको लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिसे आपको कभी नहीं दोहराना चाहिए इससे रिश्ता खराब होगा।

टाइम मैनेजमेंट – Time Management

अगर आप दोनों का शेड्यूल एक-दूसरे से बहुत अलग है तो आप एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। ऐसे में जब पहले से ही दूरियां हों और इस बारे में बात करने का भी समय न हो तो रिश्ते में एक-दूसरे की कमी महसूस होने लगती है। इससे मन उदास हो जाता है और आपसी झगड़े भी होने लगते हैं।

फ्यूचर प्लानिंग – Future Planing

लंबी दूरी के रिश्ते में जो चीज़ साझेदारों को एक साथ रखती है वह भविष्य की आशा है। भविष्य में शादी होगी, साथ घूमना होगा, साथ जिंदगी बितानी होगी, ये सारी बातें पार्टनर्स को उम्मीद देती हैं। लेकिन, अगर लंबी दूरी के बाद भी एक-दूसरे के साथ कोई खास प्लान न हो तो दिक्कतें आने लगती हैं। पार्टनर्स की एक-दूसरे के लिए भविष्य की क्या योजनाएं हैं और लंबी दूरियां कब खत्म होंगी, इस पर अगर ठीक से चर्चा न हो तो झगड़े शुरू हो जाते हैं।

विश्वास – Trust

रिश्ता दूर-दूर का हो या न हो, एक-दूसरे से बातें छिपाने से दिक्कतें पैदा होती हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस बात की खास कोशिश करनी चाहिए कि एक-दूसरे को एक-दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताएं, एक-दूसरे का दिन कैसा गुजरा, जिंदगी में क्या चल रहा है। लेकिन, जब कोई बात जानबूझकर छिपाई जाती है तो यह रिश्ते में विश्वास को कम करने वाला साबित होता है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles