Best Places for Couples in November: दुनिया भर में नवबंर महीना शुरु होते ही, शादियों की लाइन सी लग जाती है। वैसे भी इस मौसम में में हल्की ठंड, तो कई जगहों पर बर्फ भी पड़ने लग जाती है। ऐसे में घूमने (travel) जानें वालों के पास कई सारे विकल्प होते हैं। फिर चाहे बात दोस्तों के साथ घूमने (outgoing with friends) की हो, या फिर नई शादी-शुदा जोड़े के हनीमून (Honeymoon for new couples) की। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो अपने हनीमून जानें की प्लानिंग कर रहें हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है। इसमें आपको कुछ ऐसी शानदार खूबसूरत जगहों के बारे में बताया जाएगा, जो कपल्स के लिए बहुत रोमंटिक (Romantic places) है और जहां जाकर आपको एकदम जन्नत जैसा महसूस होने वाला है।
नैनीताल (Nainital)
उत्तराखंड हमेशा से अपनी खूबसूरती और पहाड़ों के चलते पर्यटकों के बीच में एक खास जगह बनाएं हुआ है। वैसे तो, यहां पर कई सारे स्थान काफी लोकप्रिय है, लेकिन नैनीताल की बात ही कुछ अलग है। कपल्स के लिए यह स्थान हनीमून के लिए एकदम परफ्केट है। नैनीताल में घूमने के लिए कई सारे टूरिस्ट प्लेस है। फिर चाहे ताल में बोटिंग करना हो, या मॉल रोड पर हाथों में हाथ डालकर ठंडी हवाओं के बीच घूमना। यहां पर आप अपनी खुद की गाड़ी या ट्रेन से जा सकते हैं।
ऊटी (Ooty)
अगर घूमने की बात हो, और ऊटी का नाम लिस्ट में शामिल न हो। ऐसा तो हो ही नहीं सकता । हनीमून के लिए ऊटी, तमिलनाडु राज्य में स्थित एक जगह है। जो अपने ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाएं हुआ है। अगर कपल्स को शांत वातावरण, हरियाली और ट्रैकिंग करना पसंद हैं, तो यह जगह उनके लिए एकदम बेस्ट है।
गोवा (Goa)
कपल्स के घूमने और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए गोवा सबसे बढिया और बजट फ्रेंडली( Budget friendly है। यहां पर पार्टिस, घूमने के लिए समुद्र, बड़े-बड़े पुर्तागालों के किले आदि हैं। इसके अलावा यहां का मौसम भी ज्यादा ठंडा नहीं होता है जिसकी वजह से आपको गर्म कपड़ों की जरुरत नहीं होगी। इस सीजन में यहां पर रुमस ढूंढना थोड़ा सा मुश्किल होता है। क्योंकि यहां पर घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है।
Tips: घूमने जाने वाल जगहों पर पहले से होटल की बुकिंग वैगरह करके रखें। अन्यथा रुम न मिलने पर दिक्कतें भी हो सकती हैं। इसके अलावा ट्रेवलिंग के समय सभी आवश्यक चीजें आपके पास होना जरुरी है। थोडे़ं से गर्म कपड़ें अलग से लेकर जाना।