Homeलाइफस्टाइलValentine's Day Budget: कम खर्चे में सेलिब्रेट करें वेलेंटाइन...

Valentine’s Day Budget: कम खर्चे में सेलिब्रेट करें वेलेंटाइन वीक, बॉयफ्रेंड भी हो जाएगा खुश

Valentine’s Day Budget: वैलेंटाइन डे आने वाला है इसके बाद धीरे-धीरे प्रपोज डे चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस दे और लास्ट में वैलेंटाइन डे आएगा ऐसे में हर एक दिन पार्टनर एक दूसरे पर दिल खोलकर पैसे खर्च करते हैं। अगर इस बार आपका बजट हिला हुआ है तो आप नीचे दिए गए देश के लिए बजट के अंदर खर्च कर सकते हैं। इस दिन कपल्स अपने प्यार का इजहार नए-नए अंदाज में करते हैं प्रपोज डे के दिन वह कोई गिफ्ट लेकर आते हैं जिसमें अधिक खर्च होता है ऐसे में आपको हर एक डेज Valentine’s Day Budget के लिए खर्च बताया जाएगा जो आपके काम आएगा। वेलेंटाइन वीक में कपल से एक दूसरे को खास महसूस करने के लिए एक से बढ़कर एक चीज करते हैं जिसमें वह अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं लड़का हो या लड़कियां हर कोई खूब खर्च करता है। लेकिन हर बार सबका बजट से नहीं होता इस बार आपके बजट में अधिक खर्च नहीं है तो आप बजट के अंदर ही नीचे दिए गए वेलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करेंगे।

इस बजट के अंदर सेलिब्रेट करें वेलेंटाइन वीक

रोज डे

वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे है। अगर आप अपने लव पार्टनर के लिए एक प्यारा सा गुलाब खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक हो सकती है। वहीं अगर आपको पूरा गुलदस्ता खरीदना है, तो लगभग दस गुलाबों की कीमत आपको 500 रुपये से 800 रुपये तक हो सकती है।

प्रपोज डे

वैलेंटाइन के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग पहली बार अपने लव पार्टनर या किसी से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को एक अच्छी अंगूठी के साथ प्रपोज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 500 से 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप सोने या हीरे की अंगूठी से प्रपोज करना चाहते हैं तो यह अंगूठी के साइज या वजन पर निर्भर करता है।

चॉकलेट डे

वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन इसकी कीमत आपको कम से कम 50 रुपये पड़ेगी, वहीं अगर आप चॉकलेट का पूरी तरह से कस्टमाइज्ड गिफ्ट तैयार करना चाहते हैं तो इसकी कीमत 400 रुपये से लेकर 2500 रुपये या इससे भी ज्यादा हो सकती है।

टेडी डे

10 फरवरी को कपल्स टेडी डे मनाते हैं। इस दिन आप अपनी इच्छानुसार 300 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक का टेडी खरीद सकते हैं। दरअसल, टेडी बियर की कीमत उसके साइज और फैब्रिक पर निर्भर करती है।

प्रॉमिस डे

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है और इस दिन लोग किसी न किसी तरह एक-दूसरे से अच्छा वादा करते हैं। आज के दिन आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. हां, अगर आप कहीं कैफे में बैठकर समय बिताना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 500 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं या फिर आप किसी पार्क जैसी जगह पर जा सकते हैं।

वैलेंटाइन डे

7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है और यह दिन पूरे हफ्ते में सबसे खास होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को गुलाब के फूल, गुलाबों का पूरा गुलदस्ता या कोई अच्छी अंगूठी, अपने हाथों से बनाया हुआ कार्ड या अपने बजट के अनुसार कोई अन्य उपहार दे सकते हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version