Homeलाइफस्टाइलUP Haunted Places: एक बार जरूर करें इन जगहों...

UP Haunted Places: एक बार जरूर करें इन जगहों की सैर, होगा आत्माओं के साथ रहने का एहसास

UP Haunted Places: आपने बहुत सारी कहानियां या फिर फिल्मों में भी भूतिया स्टोरी तो अच्छी ही होगी जो हमें असलियत से वाकिफ करती हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो भूतों पर विश्वास नहीं करते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन सभी चीजों में बेहद यकीन रखते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश के कुछ डरावनी जगह के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अगर आप भी भूतों की सच्ची कहानी से वाकिफ नहीं है तो इन जगहों के बारे में जान लीजिए आपको UP Haunted Places अकेले होने का एहसास भी खत्म होने लगेगा। नीचे दिए गए उत्तर प्रदेश की यह वे जगह है जहां पर लोग अकेले आना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि यह जगह देखने में जितनी डरावनी और भयानक है साथ यहां की कहानी भी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इन जगहों को लेकर लोगों की अपनी अपनी मान्यताएं हैं सभी के अपने-अपने अनुभव भी हैं। इन्हें लेकर लोग कहते हैं कि यहां पर अकेले आना खतरे से खाली नहीं है।

उत्तर प्रदेश की डरावनी जगहें

जीपी ब्लॉक – GP Block

वैसे तो मेरठ में घूमने के लिए कई अद्भुत और प्राचीन जगहें हैं, लेकिन मेरठ में मौजूद जीपी ब्लॉक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आसपास के शहरों के लिए भी बेहद डरावनी जगह मानी जाती है। यहां मौजूद बंगला भूत बंगले के नाम से मशहूर है। बंगले के बारे में एक मिथक है कि यहां लाल रंग की साड़ी पहने एक महिला कभी ऊपर जाती, कभी नीचे तो कभी बंगले से बाहर आती दिखाई देती है। शाम होते ही यहां कोई भी जाने से नहीं डरता। इस बंगले के आसपास घाना जंगल भी मौजूद है.

गंगा बैराज – Ganga Bairaz

इस जगह की कहानी बेहद डरावनी है. हो सकता है आप भी शब्द सुनकर ही डर जाएं. इस जगह के बारे में बात यह है कि कुछ समय पहले यहां एक दुर्घटना में आग लग गई थी। जिसमें कहा गया है कि दो सौ से ज्यादा महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इस जगह को बंद कर दिया गया. कहा जाता है कि आज भी शाम होते ही उन सभी महिलाओं और बच्चों को जोर-जोर से चिल्लाने और रोने की आवाज आती है। आपको बता दें कि यह जगह नोएडा में मौजूद है।

ओइल हाउस Loise House

राजधानी लखनऊ का तेलखाना भी भुतहा जगहों में शामिल है। इस इमारत के बारे में मिथक है कि यहां ब्रिटिश लोगों की आत्माएं भटकती हैं। आपको बता दें कि इस इमारत का संबंध ब्रिटिश शासन के दौरान हुए नरसंहार से है। इसके पीछे की कहानी यह है कि जब अंग्रेजों ने हमला किया तो ब्रिटिश सैनिकों को मार-मार कर यहां मौजूद कुएं में फेंक दिया गया था। इसके बाद एक मिथक यह भी है कि उन सैनिकों की आत्माएं आज भी इस इमारत में भटकती हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version