Homeलाइफस्टाइलTravel Places: इस देश की हजार रुपए में कीजिए...

Travel Places: इस देश की हजार रुपए में कीजिए सैर, मिलेगा लाखों का मजा

Travel Places: अगर आप घूमने फिरने के लिए एक बेहतर जगह की तलाश कर रहे हैं और आपके पास बजट भी काम है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिए क्योंकि यहां पर आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताया जाएगा जो हजार रुपए के अंदर आप घूम सकते हैं दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं, जहां पर भारतीय रुपया शक्तिशाली माना जाता है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे उसे देश के बारे में। अगर आप उसे देश में भारत का ₹1000 ले जाते हैं तो इसकी कीमत वहां पर लाखों रुपए की हो जाती है इस देश का नाम है वियतनाम। इतना ही नहीं पर्यटन के मामले में वियतनाम काफी पसंदीदा देश में से एक है यहां पर लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं। इसके अलावा यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत देश के बारे में।

बेहद खूबसूरत है वियतनाम देश

vietnam tourism places to visit Convert Vietnamese Dongs to Indian Rupees

सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है

वियतनाम तेजी से दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक बन गया है। पर्यटक इसके विविध परिदृश्यों, समुद्र तटों, पहाड़ियों और हलचल भरे शहरों का आनंद लेते हैं। गूगल डेस्टिनेशन इनसाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम मार्च से जून तक सातवां सबसे अधिक खोजा जाने वाला गंतव्य था और शीर्ष 20 में दक्षिण पूर्व एशिया का एकमात्र देश था।

लाखों में बदल जाएगा हजार रुपया

अगर आप वियतनाम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां कम पैसों में लाखों का मजा ले सकते हैं। वियतनाम में भारतीय रुपए की कीमत 291 वियतनामी डोंग है। यानी वहां एक हजार भारतीय रुपये 2,91,000 वियतनामी डोंग हो जाते हैं. तो हज़ार रुपये में लाखों की ख़ुशी.

वियतनाम में घूमने वाली जगह

अगर आप वियतनाम घूमने जा रहे हैं तो हनोई जरूर जाएं, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हा लॉन्ग बे की एक दिवसीय यात्रा करें। हा लॉन्ग बे अपनी अनूठी चूना पत्थर संरचनाओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां आप समुद्र तट का भी आनंद ले सकते हैं। सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक बाई चाई है है, जो बहुत सारे पर्यटकों को आकर्षित करता है।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles