Homeलाइफस्टाइलTravel Places: चैत्र नवरात्रि में वैष्णों देवी जाने का...

Travel Places: चैत्र नवरात्रि में वैष्णों देवी जाने का बनाएं प्लान, सस्ते में पड़ेगा ट्रैवल

Travel Places: घूमने फिरने का शोक किस नहीं होता आज के समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपना मूड फ्रेश करने के लिए लोग घूमना पसंद करते हैं। वही बात जब धार्मिक स्थल पर घूमने की हो तो मन बिल्कुल शांत हो जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Travel Places चैत्र नवरात्रि के मौके पर कुछ ट्रैवल प्लेस के बारे में बताएंगे जहां आप घूम सकते हैं। यह सारी ऐसी जगह है जहां पर आप कम बजट के साथ अपनी यात्रा तय कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर अपने माता वैष्णो देवी घूमने का प्लान बनाया हुआ है तो यह टूर हमेशा यादगार रहेगा। इसके अलावा आप अपने बूढ़े माता-पिता को भी इस जगह पर घूम सकते हैं।

रघुनाथ मंदिर – Raghunath Temple

रघुनाथ मंदिर उत्तर भारत के सबसे बड़े मंदिर परिसरों में से एक है। महाराजा गुलाब सिंह और उनके पुत्र महाराज रणबीर सिंह ने 1853-1860 के दौरान इस मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर में कई देवताओं की पूजा की जाती है, लेकिन मुख्य देवता भगवान राम हैं। यहां हनुमान जी का एक मंदिर भी है। लेकिन, इसकी खास बात इसका मंदिर परिसर है जो बहुत बड़ा है।

पार्क – Park

बागे बाहु को जम्मू का मुगल गार्डन कहा जाता है। यह बेहद खूबसूरत पार्क है. इसकी संरचना को खास बनाती है यहां के बीच से होकर गुजरने वाली तवी नदी। यह पार्क विशाल लॉन और बड़े-बड़े फव्वारों, खूबसूरत झील और पत्थरों से सजाया गया है। यह रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता है और आप इस झील के किनारे अच्छा समय बिता सकते हैं।

अमर महल – अमर महल

अमर महल जम्मू में तवी नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। यहां जाना आपके लिए खास हो सकता है क्योंकि यह शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है और नदी और पहाड़ के बीच इस महल का दौरा करना अपने आप में खास हो सकता है। इसे जम्मू के महाराजा हरि सिंह ने बनवाया था और इसकी फ्रांसीसी वास्तुकला देखने लायक है। अब यह एक संग्रहालय की तरह है.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles