Homeलाइफस्टाइलTravel Places: नए साल पर करना है खूब इंजॉय,...

Travel Places: नए साल पर करना है खूब इंजॉय, तो इन जगहों पर करें पैसा वसूल सेलिब्रेशन

Travel Places: साल 2023 खत्म होने वाला है इसी के साथ नए साल का जश्न भी मनाया जाएगा। साल का आखिरी महीना दिसंबर महीना चल रहा है। इसके बाद आने वाले पहली तारीख को लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मनाएंगे। बहुत से लोग होते हैं जो नए साल पर अपने-अपने प्लांस बनाते हैं कि उन्हें नया साल का जश्न किस तरीके से मानता है। अगर आप नए साल की शाम को किसी अच्छे टूरिस्ट प्लेस Travel Places पर रात गुजर कर मनाना चाहते हैं तो यह काफी अच्छा प्लान है। इसके अलावा बजट में कुछ ऐसी जगह भी है जहां पर जाकर आप नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं आप पहाड़ों की चोटियों पर जाना चाहते हैं। समुद्र तट पर या मजेदार एक्टिविटीज करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई जगह को जरूर देखें। आपको बता दे की नई साल का जश्न काफी खास होता है अगर आप गोवा मनाली शिमला इन जगहों पर सेलिब्रेशन करते हैं तो वाकई यह काफी अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

इन जगहों पर मनाए नए साल का जश्न

Travel Places: नए साल पर करना है खूब इंजॉय, तो इन जगहों पर करें पैसा वसूल सेलिब्रेशन

गोवा

अगर आप नए साल की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो गोवा जाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। गोवा में आप खूबसूरत समुद्र तटों, लहलहाते पेड़ों वाले हरे-भरे समुद्र तटों और ऐतिहासिक चर्चों से लेकर भव्य किलों तक सब कुछ देख सकते हैं। 31 दिसंबर की रात को कई क्लबों और पबों में नए साल का स्वागत बड़े धूमधाम से किया जाता है. डीजे और डांस के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजी देखना भी बहुत मजेदार होता है. गोवा का स्थानीय भोजन और संगीत भी आनंददायक है। इसलिए नए साल को यादगार बनाने के लिए गोवा जाना एक बेहतरीन विकल्प है।

Travel Places: नए साल पर करना है खूब इंजॉय, तो इन जगहों पर करें पैसा वसूल सेलिब्रेशन

Read More: Mussoorie Trip: सर्दियों में घूमिए क्वीन आफ हिल्स मसूरी, सस्ते बजट में ट्रिप करें प्लान

मनाली

नए साल पर छुट्टियां बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली और शिमला काफी मशहूर हैं. यहां आप बर्फ और हरी-भरी वादियों के बीच बेहतरीन समय बिता सकते हैं। दिसंबर-जनवरी के महीने में यहां बहुत ठंड पड़ती है और कुछ जगहों पर बर्फबारी भी होती है. ब्रिटिश काल की वास्तुकला को दर्शाने वाले शिमला शहर में आप घूम सकते हैं। मनाली में स्कीइंग और ट्रैकिंग का आनंद लिया जा सकता है। यहां की ठंड में 31 दिसंबर की रात और नए साल का जश्न और भी यादगार हो जाता है.

Travel Places: नए साल पर करना है खूब इंजॉय, तो इन जगहों पर करें पैसा वसूल सेलिब्रेशन

उदयपुर

उदयपुर को ‘लेक सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां के ऐतिहासिक किले और महल देखने लायक हैं। 31 दिसंबर को यहां एक बड़ा मेला लगता है और नए साल का उत्साह पूरे शहर में देखा जा सकता है। आप यहां संग्रहालयों, विरासत स्थलों और बाजारों की यात्रा कर सकते हैं। आप रात के समय किले की दीवारों पर लाइट एंड साउंड शो भी देख सकते हैं। पर्यटक यहां 31 दिसंबर को सड़कों पर नाच-गाकर नए साल का स्वागत करते हैं।

Read More: Christmas Celebration: फैमिली के साथ दिल्ली के इन चर्च में एंजॉय करें क्रिसमस, यादगार रहेगा सेलिब्रेशन

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles