Homeलाइफस्टाइलTravel Places: सर्दियों में हो रही है शादी तो...

Travel Places: सर्दियों में हो रही है शादी तो हनीमून के लिए बेस्ट है ये जगहें, यादगार रहेगा पल

Travel Places: शादी हर किसी के जीवन का सबसे खास दिन होता है इसके बाद हम अपने आने वाली जिंदगी की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। हर कपल शादी के बाद यह सोचते हैं कि वह अपने हनीमून को खास बनाएं इसके लिए कई जगह घूमने जाने का प्लान भी बनाते हैं लेकिन कंफ्यूज रहते हैं। आज के समय में लोग हनीमून पर जाने के लिए विदेश जैसे थाईलैंड से लेकर बैंकॉक तक जाने का क्रेज रखते हैं। लेकिन आज हम आपको काफी एक्सपेंसिव नहीं बल्कि कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो हनीमून डेस्टिनेशन के लिए काफी बेस्ट रहेगा। इतना ही नहीं यह आपके बजट के हिसाब से भी काफी अच्छा है इन जगहों पर हनीमून के लिए जाना आपके और पार्टनर के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगा।

हनीमून के लिए बेस्ट है ये जगहें

गोवा

जो लोग हनीमून के लिए ऐसी जगह जाना चाहते हैं कि विदेश जैसा लगे, उनके लिए गोवा पहले नंबर पर आता है। यह कपल्स का पसंदीदा हॉलिडे स्पॉट है। समंदर किनारे अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत सूर्यास्त देखना किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं होगा। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

केरल

अगर आप शादी के बाद हनीमून प्लान कर रहे हैं तो अपनी बेस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट में केरल को शामिल करें। यहां अपने जीवनसाथी के साथ बिताया गया हर पल आपके जीवन भर के लिए यादगार रहने वाला है। प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ केरल में वैदिक स्पा, ट्री हाउस जैसी कई चीजें हैं जो आपकी हनीमून यात्रा को खास बना देंगी।

माउंट आबू

राजस्थान का स्वर्ग कहे जाने वाले माउंट आबू की खूबसूरती किसी का भी दिल खुश कर देती है। यह कपल्स के लिए सबसे बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक है। चारों ओर हरियाली और पहाड़ियों और झीलों का खूबसूरत नजारा आपके हनीमून को यादगार बना देगा। अपने साथी का हाथ पकड़कर सूर्यास्त बिंदु पर बादलों के बदलते रंग को देखने का एक अलग ही आनंद है।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version