Homeलाइफस्टाइलTravel Places: सर्दियों में ले कश्मीर घूमने का मजा,...

Travel Places: सर्दियों में ले कश्मीर घूमने का मजा, इन खास खूबसूरत जगहों की करें सैर

Best Travel Places in Kashmir: सर्दियों के मौसम में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बाहर खास जगह पर घूमना पसंद करते हैं। भारत में बेहद ही खूबसूरत जगह हैं जहां की खूबसूरती मन मोह लेती है, यहां पर प्राकृतिक दृश्य पहाड़ियों और सर्दी के दिनों में बर्फ की चादर ओढ़ कश्मीर की सुंदरता देखते हुए बनती है। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कश्मीर का मजा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जो बर्फ की चादर में लिपटी हुई पहाड़ियां झरने नदिया और जमी हुई जिले भी हैं जो आपका मन मोह लेंगे। अगर आप भी नए साल पर अपनी छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रहे हैं और अभी तक आपने कोई प्लानिंग नहीं की है, तो कश्मीर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है आप यहां आप अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां पर आप चार-पांच दिन के लिए प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं और स्नोफॉल को एंजॉय कर सकते हैं।

सर्दियों में लें कश्मीर घूमने का मजा

गुलमर्ग

अगर आप सर्दियों में कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो गुलमर्ग जरूर जाएं। ठंड के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है। यह साल भर सुरम्य बना रहता है, लेकिन सर्दी आते ही यह शहर बर्फ से ढके वंडरलैंड में बदल जाता है। यहां की वादियां और नजारे आपको रोमांच से भर देंगे। बर्फ के गोले आपके लिए खुशी लेकर आएंगे।

डल झील

सर्दियों के दौरान डल झील आंशिक रूप से जम जाती है, दिसंबर-जनवरी का महीना इस जगह की सुंदरता को और बढ़ा देता है। झील के चारों ओर के दृश्य आश्चर्यजनक और काफी सुरम्य हैं, खासकर जब वे बर्फ से ढके होते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों की पृष्ठभूमि में हाउसबोट देखने लायक हैं। डल झील की खूबसूरती देखने के लिए विदेशी मेहमानों की भी भारी भीड़ देखी गई है.

पहलगाम

पहलगाम भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, इसका हरा-भरा परिदृश्य सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है। यहां की बर्फबारी देखने लायक होती है। पहलगाम जम्मू-कश्मीर का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। पहाड़ी रास्ते उत्तर-पूर्व में अमरनाथ गुफा मंदिर तक जाते हैं। वन्यजीव अभयारण्य भूरे भालू और कस्तूरी मृग सहित जानवरों का भी घर है।

Read More: Christmas Celebration: फैमिली के साथ दिल्ली के इन चर्च में एंजॉय करें क्रिसमस, यादगार रहेगा सेलिब्रेशन

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version