Homeलाइफस्टाइलToilet Cleaning Tips: इस तरह साफ करें अपना गंदा...

Toilet Cleaning Tips: इस तरह साफ करें अपना गंदा टॉयलेट, छूमंतर हो जाएगी गंदी से गंदी बदबू

Toilet Cleaning Tips: हर किसी के घर में बाथरूम जरूर होता है जो कि कमरे से अटैच होता है। ऐसे में घर आए मेहमानों के सामने तब शर्मिंदगी महसूस होती है जब हमारे टॉयलेट से गंदी बदबू आती है। आज के समय में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जो टॉयलेट को साफ करने के लिए मौजूद है लेकिन फिर भी गंदी बदबू रह ही जाती है। अगर आपका टॉयलेट भी गंदा रहता है तो कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इसे रेगुलर साफ नहीं करेंगे तो गंदगी जमा हो जाती है जो की बीमारियां पैदा करती है संक्रमण का कारण बन जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि अपने टॉयलेट पोट को किस तरह से बिना मेहनत किए चमका सकते हैं गंदी बदबू भी नहीं रहेगी।

गंदे बदबूदार टॉयलेट को साफ करने का तरीका

Cancer Signs: पॉटी करते समय आती है तेज गंध? शरीर के इस हिस्से में हो सकता है कैंसर

बाथरूम में लगे एग्जॉस्ट फैन

बाथरूम की बदबू को तुरंत दूर करने के लिए अपने टॉयलेट में एग्जॉस्ट फैन लगाना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से कमरे में दुर्गंध जमा नहीं होती और ताजी हवा आसानी से दुर्गंध को दूर कर देती है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

अगर आपके टॉयलेट से बदबू आती रहती है तो रात को टॉयलेट सीट पर बेकिंग सोडा डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। ऐसा सप्ताह में दो दिन करें. आप सिरके को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉफी का इस्तेमाल

अगर आप अपने टॉयलेट को ताजा और खुशबूदार रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी लें और उसमें गर्म पानी मिलाएं और रात को टॉयलेट टेबल पर रख दें। इसकी खुशबू सुबह टॉयलेट को तरोताजा रखेगी।

Read More: Binge Eating Disorder: खाना खाने के बावजूद अगर लगती हैं आपको भूख, तो हो जाएं सतर्क, इस बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles