HomeफैशनTips To Select Bridal Lehenga: ब्राइडल लहंगा खरीदते समय...

Tips To Select Bridal Lehenga: ब्राइडल लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, एक गलती भी कर सकती हैं आपका डे खराब

Tips To Select Bridal Lehenga: लड़कियों के लिए उनकी वेडिंग डे (Wedding- Day) सबसे स्पेशल होती है। इस दिन खास बनाने के लिए वह न जानें कितने लंबे टाइम से वेट कर रही होती हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि शादियों का सीजन (Wedding Season) शुरु हो चुका है।‌ ऐसे में ब्राइड (Bride) शादी के पहने जाने वाले लहंगे, मेकअप, ज्वैलरी आदि का काफी ज्यादा ध्यान‌ रखती हैं। खासतौर से लहंगे की शॉपिंग को लेकर ब्रागडस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखाई देती हैं। लेकिन कई बार न चाहते हुए भी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिस कारण से ब्राइड को काफी परेशानी भी हो सकती हैं। ऐसे में आपको यहां कुछ टिप्स (Tips To Select Bridal Lehenga) बताए जाएंगे, जिसका आपको लहंगा खरीदते और फिटिंग करते समय ध्यान रखना चाहिए।

स्किन टोन के मुताबिक सेलेक्ट करें लहंगा

जब भी ब्राइड अपने लिए ब्राइडल लहंगे की शॉपिंग करने जाती हैं, तो उन्हें हमेशा अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ही लहंगे का सलेक्शन करना चाहिए।‌कई बार किसी बी-टाउन सेलिब्रेटी या ट्रेंडी स्टाइल को देख आप उस तरह का लहंगा खरीद तो लेते हैं, परंतु वह आपके लुक को बिल्कुल ही खराब कर देता है। साथ ही मेकअप पर‌ भी बहुत ध्यान देना जरुरी है।

फिटिंग का ध्यान रखें

कोई भी आउटफिट बॉडी पर तभी सूट करता है जब उसकी फिटिंग एकदम परफेक्ट हो।‌‌ हालांकि कई बार ब्राइड लहंगे की काफी ज्यादा टाइट फिटिंग कर देती हैं जिसके चलते शादी के दौरान उसे पूरी वेडिंग कैरी करना‌ काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता हैं। इसके साथ ही बैठने, चलने आदि में भी दिक्कत होती है।

लहंगे के डिजाइन पर दें ध्यान

लहंगे पसंद करते समय अपने डिजाइन का भी ध्यान रखें। आप जो भी डिजाइन अपने लहंगे के लिए लिए रही हैं, वह आपकी बॉडी पर खिलना चाहिए। नहीं, तो आपके स्पेशल डे पर आपका लुक काफी खराब लग सकता है। आपके लहंगे का डिजाइन आपकी सुंदरता को इंहैन्स कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Bridal Blouse Designs: वेडिंग जैसे खास ओकेशन के लिए ब्राइड इस तरह के लेटेस्ट ब्लाउज से लें इंस्पिरेशन, नूर में आएगा निखार

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version